23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : प्रति टन 250 रुपये की मजदूरी की अनुशंसा

रंगदारी पर चोट : आठ सदस्यीय कमेटी के निर्णय का स्वागत धनबाद : बीसीसीएल की सभी कोलियरियों में लोडिंग मजदूरों को एक समान मजदूरी मिलेगी. जिला प्रशासन की ओर से गठित आठ सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सभी कोलियरियों के लोडिंग प्वाइंटों के लिए प्रतिटन कोयला लोडिंग पर 250 रुपये की मजदूरी की अनुशंसा […]

रंगदारी पर चोट : आठ सदस्यीय कमेटी के निर्णय का स्वागत
धनबाद : बीसीसीएल की सभी कोलियरियों में लोडिंग मजदूरों को एक समान मजदूरी मिलेगी. जिला प्रशासन की ओर से गठित आठ सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सभी कोलियरियों के लोडिंग प्वाइंटों के लिए प्रतिटन कोयला लोडिंग पर 250 रुपये की मजदूरी की अनुशंसा की है. इस पर उपायुक्त का मुहर लगना है. कमेटी ने उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी है.
मजदूरी की इस राशि (250 रुपये) पर मजदूरों ने भी सहमति जतायी है और हार्डकोक उद्यमी भी तैयार हैं. मजदूरी की यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सीधे मजदूरों के बैंक खाता में जायेगी. इससे कोलियरी क्षेत्रों के लोडिंग प्वाइंटों पर जारी रंगदारी पर अंकुश लगेगी. शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इंडस्ट्रीज एंड काॅमर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रंगदारी के विरोध में जिला प्रशासन की ओर से गठित आठ सदस्यीय कमेटी के निर्णय का स्वागत किया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि ‘यह निर्णय रंगदारी पर अंकुश लगाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. लंबे अर्से के बाद एसोसिएशन की सुधि राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने ली है.
कमेटी में शामिल एडीएम, सिटी एसपी, बीसीसीएल व श्रम विभाग के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति भी विशेष रूप आभार, जिन्होंने रंगदारी पर रोक लगायी है.’ प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एसके सिन्हा, केदारनाथ मित्तल, अमितेश सहाय, सुनिल अग्रवाल, रमेश गुटगुटिया, अनिल सांवड़िया आदि खास तौर से मौजूद थे.
एरिया एक से पांच तक नहीं लगायेंगे डीओ : श्री सिंह ने कहा कि अब जिला प्रशासन बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल के एरिया एक से लेकर पांच तक रंगदारों के सरदार के प्रभाव वाले क्षेत्रों में भी सख्ती करे, जिससे डीओ धारकों को राहत मिले. मजदूरों को उचित मेहनताना मिले. प्रशासन की सख्ती के बाद अच्छे माहौल बनने की दशा में ही बाघमारा कोयलांचल स्थित कोलियरियों में डीओ लगाया जायेगा.
फिलहाल इस माह डीओ नहीं लगाया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी कमेटी ने यह पाया है कि एरिया एक से पांच तक की कोलियरियों से असामाजिक तत्व रंगदारी ले रहे हैं. इनमें जमुनिया, खरखरी, फुलारीटांड़, नदखरकी, बेनीडीह, मुराईडीह, महेशपुर, आकाशकिनारी, शताब्दी और मोदीडीह है.
18 नवंबर, 2018 से बंद है कोयला उठाव : डीअो धारक रंगदारों के सरदार के प्रभाव वाले एरिया एक से लेकर पांच तक के कोलियरी क्षेत्रों से बीते 18 नवंबर, 2018 से कोयला का उठाव नहीं कर रहे हैं. इन कोलियरियों में लिंकेज कोयला का ऑफर लेटर डीओ धारकों को मिला. 44 प्रतिशत लिंकेज के बावजूद कोयला उठाव नहीं कर पा रहे हैं. वहीं बीसीसीएल के शेष छह से 12 एरिया में 25 प्रतिशत ही लिंकेज दे रहा है. इन कोलियरियों में कोयला उठाव हो रहा है.
भौंरा में भी तैयार हुए रंगदार : श्री सिंह ने बताया कि बाघमारा की तरह अब भौंरा में भी रंगदारी शुरू हो गयी है. इससे डीओ धारक परेशान हो रहे हैं.
इनका भी विरोध किया जायेगा. इसके लिए विजिलेंस,उपायुक्त सहित संबंधित पदाधिकारियों व विभागों से शिकायत की गयी है. रंगदारी को लेकर जनप्रतिनिधि मध्यस्था की बात कह रहे हैं, लेकिन रंगदारी तो रंगदारी है, चाहे 100 रुपये की हो या फिर लाख रुपये है. उसमें मध्यस्था क्या करनी है?
कमेटी ने माना एरिया एक से पांच तक रंगदारों का कब्जा
बाघमारा क्षेत्र स्थित बीसीसीएल के एरिया एक से पांच की कोलियरियों में रंगदारी के खिलाफ एसोसिएशन के आंदोलन के बाद जिलास्तरीय गठित आठ सदस्यीय कमेटी ने अपना जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा है. इसमें लोडिंग प्वाइंटों पर मजदूरों के नाम पर रंगदारी वसूली की बात सामने आयी है. कमेटी ने मजदूरों से बातचीत, घटनास्थल का मुआयना, लोगों से बातचीत व अन्य जांच के बाद पाया कि एक से पांच के इलाकों में बाहरी लोग व असामाजिक तत्व व्यवधान पैदा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें