-55 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें कुछ दिन धनबाद स्टेशन नहीं आयेंगी
धनबाद : धनबाद के श्रद्धालुओं को प्रयागराज (इलाहाबाद) में लगे कुंभ मेले में आस्था की डुबकी पर रेल प्रशासन ने ब्रेक लगाया है. वहां रेलमार्ग से यात्री अब 21 जनवरी पौष पूर्णिमा के शाही स्नान में भाग नहीं पायेंगे. भक्तों को सड़क मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा. ट्रेन से इलाहाबाद एक दिन में ही जाया जा सकता है, फिर स्नान कर दूसरे दिन लौट भी सकता है. यह परेशानी 55 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के धनबाद स्टेशन का साथ छोड़ने के कारण हुई है. अभी धनबाद से खुलने व गुजरने वाली 55 मेल एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया है. एक माह पहले रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया था. 15 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक मुगलसराय के सोननगर में चल रहे एनआइ वर्क के कारण डेढ़ दर्जन ट्रेनों को रद्द व दो दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. धनबाद से 55 मेल एक्सप्रेस इस दौरान नहीं चल रही है. हालत यह है कि कोई भी फिलहाल नहीं है, जिससे प्रयागराज जाया जा सकता है.
आज रद्द रहेगी आधा दर्जन ट्रेन, कई का बदलेगा मार्ग : मुगलसराय स्थित सोननगर में चल रहे नन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण शुक्रवार को धनबाद व गोमो से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर वाया आसनसोल- झाझा होते हुए रवाना किया जायेगा. रद्द रहने वाली ट्रेनों में 12323 हावड़ा-आनंदविहार एक्सप्रेस, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस व 18104 जालियावाला बाग एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.वहीं धनबाद के बजाय आसनसोल- झाझा- पटना होते हुए जाने वाली कई ट्रेनें हैं. इनमें 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा-कालका मेल, 12312 कालका-हावड़ा मेल, 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस, 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस, 12382 पूर्वा-एक्सप्रेस, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस व 13010 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का रूट शुक्रवार को डायवर्ट रहेगा.
लुधियाना एक्सप्रेस में जुड़ेगा एक एसी कोच
यात्रियों की सुविधा के मद्देजनर धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली 13307/08 लुधियाना एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक कोच स्थायी तौर से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. 13307 धनबाद–फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस में थर्ड एसी बोगी 20 जनवरी से एवं गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर–धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस में फिरोजपुर से 22 जनवरी से जोड़ा जायेगा. गाड़ी संख्या 13307/13308 लुधियाना एक्सप्रेस में वर्तमान कोच संयोजन सेकेंड एसी कोच एक, थर्ड एसी एक, स्लीपर कोच 10 व सामान्य बोगी सात, एसएलआर दो सहित कुल 21 कोच हैं. अब इसमें थर्ड एसी का एक और कोच जुटेगा. इससे कोच की संख्या 22 हो जायेगी.
24 से अपने मार्ग पर चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल के सोननगर स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर इस स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा था. इनमें से पुरी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801-02) का परिचालन 26 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से किया जाना था, जिसे अब संशोधित कर अपने पुराने मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि 24 जनवरी से ही पुराने मार्ग वाया पं दीनदयाल उपाध्याय जं–गया–गोमो होकर चलेगी.