Advertisement
धनबाद : शौचालय घोटाला, नगर विकास ने मांगी रिपोर्ट, निगम से मांगा गया शौचालय का 6.36 करोड़ का हिसाब
धनबाद : नगर निगम का शौचालय निर्माण का अभियान ठप है. 2 अक्तूबर 2017 को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) की घोषणा के बाद एक भी शौचालय नहीं बना. जबकि हकीकत यह है कि आज भी दस हजार से अधिक परिवार के लोग खुले में शौच करते हैं. नगर निगम की ओर से नगर विकास […]
धनबाद : नगर निगम का शौचालय निर्माण का अभियान ठप है. 2 अक्तूबर 2017 को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) की घोषणा के बाद एक भी शौचालय नहीं बना. जबकि हकीकत यह है कि आज भी दस हजार से अधिक परिवार के लोग खुले में शौच करते हैं.
नगर निगम की ओर से नगर विकास विभाग से नये शौचालय के लिए फंड मांगा गया तो नगर विकास का दो टूक जवाब था कि पहले 6.36 करोड़ का शौचालय का हिसाब दें, इसके बाद नये शौचालय के लिए अर्जी दें. इस बाबत नगर निगम पुन: लाभुकों की सूची खंगालने में लगा है.
सभी लाभुकों की सूची ऑन लाइन फीड की जा रही है. 43 हजार में लगभग तीन हजार लाभुकों की सूची आज भी ऑफ लाइन है. कुछ लाभुकों ने तो पैसा लेकर अपना एकाउंट बंद करा लिया है, तो कुछ लाभुक का एड्रेस डिटेक्ट नहीं हो पा रहा है.
प्राय: वार्ड में चार से पांच सौ घरों में शौचालय नहीं
निगम के प्राय: वार्ड में तीन से लेकर पांच सौ घरों में आज भी शौचालय नहीं है. निगम के पास इसकी सूची भी उपलब्ध है. बावजूद अभियान ठप है.
न तो कोई अधिकारी दिलचस्पी ले रहे हैं और न ही कार्यपालक पदाधिकारी व सिटी मैनेजर. स्थिति यह है कि पार्षदों द्वारा दिये गये आवेदन पर भी निगम विचार नहीं कर रहा है.
4530 शौचालय का पैसा कहां गया
4530 शौचालय का पैसा कहां गया. निगम को इसका हिसाब नहीं मिल रहा है. नगर निगम को 47500 शौचालय के लिए 57 करोड़ का फंड आया था.
इनमें 42 हजार 419 शौचालय पर 51 करोड़ रुपये खर्च हुए. छह करोड़ 36 लाख का फंड निगम के खाता में होना चाहिए लेकिन एकाउंट में मात्र 26 लाख रुपये ही हैं.
शौचालय पर एक नजर
67 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य था
दो अक्तूबर 2017 को ओडीएफ करने के प्रेशर में 20 हजार लाभुकों का नाम डिलिट किया गया
47,500 शौचालय के लिए 57 करोड़ का फंड आया
दो अक्तूबर तक 43030 शौचालय बना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement