14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : कबूल नहीं की मुहब्बत तो लगा दी थी आग, पीएमसीएच में मौत

धनबाद : कथित प्रेमी की करतूत से दस दिनों तक जिंदगी व मौत से जूझने के बाद अंतत: हील काॅलोनी निवासी नाबालिग पीड़िता ने बुधवार को दम तोड़ दिया. तड़के पीड़ित किशोरी ने पीएमसीएच के बर्न वार्ड में अंतिम सांसें ली. पीड़िता आग से 43 प्रतिशत झुलस गयी थी. दिन के 2.40 बजे पीड़िता का […]

धनबाद : कथित प्रेमी की करतूत से दस दिनों तक जिंदगी व मौत से जूझने के बाद अंतत: हील काॅलोनी निवासी नाबालिग पीड़िता ने बुधवार को दम तोड़ दिया. तड़के पीड़ित किशोरी ने पीएमसीएच के बर्न वार्ड में अंतिम सांसें ली. पीड़िता आग से 43 प्रतिशत झुलस गयी थी. दिन के 2.40 बजे पीड़िता का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पीड़िता बगल के ही एक स्कूल में आठवीं की छात्रा थी, जबकि आरोपी किशोर दसवीं का छात्र है. एकतरफा प्यार से परिजन व्यथित थे. किशोर उसे बराबर सताता था.
छात्रा ने कहा था : बात मानने की जिद करता था किशोर
परिजनों के काफी विरोध के बाद पांच दिसंबर को पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया. पुलिस को बयान में पीड़िता ने कहा था : मनइटांड़ का किशोर लगातार उसे परेशान करता था. अपनी बात मानने के लिए जिद करता था. दो दिसंबर को अपने भाई के साथ हील कॉलोनी घर पर थी, तभी यहां पर यहां पहुंच गया. उसने उसे अपने साथ चलने को कहा. तैयार नहीं हुई घर में रखा केरोसिन उड़ेल कर उसके शरीर में आग लगा दी.
घटना के दिन दो बेटियों को लेकर गांव गयी थी मां
दो दिसंबर को घटना के दिन छात्रा की मां अपनी दो बेटियों के साथ गांव गयी थी. घटना की सूचना मिलने पर किसी तरह वह धनबाद पहुंची. यहां पर केस लेकर धनबाद थाना पहुंची. लेकिन पुलिस ने बताया कि मामला पीएमसीएच में है. इसलिए सरायढेला थाना गयी. परिजनों ने बताया था कि दुर्गापूजा के समय भी उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की गयी थी, लेकिन धनसार पुलिस ने मदद नहीं की थी.
अभियुक्त तक पहुंच नहीं पायी पुलिस
धनबाद. नाबालिग लड़की को घर में घुसकर केरोसिन उड़ेल जला दिया गया. पीएमसीएच में इलाजरत नाबालिग के बयान पर धनबाद थाना में छह दिसंबर को केस दर्ज की गया. लेकिन 10 दिन बीत गये, पीड़िता मर गयी, लेकिन पुलिस अभियुक्त को नहीं दबोच सकी.
परिजनों ने बदनामी के भय से घर भी बदला
पीड़िता के परिजनों का कहना था कि मनईटांड़ का किशोर लगातार बेटी के साथ छेड़खानी करता था. बदनामी से बचने के लिए मनइटांड़ से रह रहे किराये के घर को छोड़ना दिया. इसके बाद हील कॉलोनी में किराये के मकान में आ गया. यहां भी वह हमेशा पीछा करता था. दो दिसंबर को लड़के ने हील काॅलोनी आकर पीड़िता को अपने साथ चलने को कहा. नहीं चलने पर किशोर ने बगल में रखे केरोसिन लड़की के शरीर पर उड़ेल दिया और माचिस मार दिया. इसके बाद फरार हो गया. इस संबंध में थाना में केस भी दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें