Advertisement
धनबाद : बार एसोसिएशन चुनाव. नामांकन के आखिरी दिन रही कोर्ट परिसर में गहमागहमी
धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव का तापमान नामांकन खत्म होने के साथ ही काफी चढ़ गया है. बुधवार को आखिरी तारीख होने के कारण दिन भर बार परिसर में गहमागहमी रही. उम्मीदवारों के पक्ष में नारेबाजी का दौर चलता रहा. बुधवार को सुबह करीब ग्यारह बजे अध्यक्ष पद के लिए भागीरथ राय, उसके बाद […]
धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव का तापमान नामांकन खत्म होने के साथ ही काफी चढ़ गया है. बुधवार को आखिरी तारीख होने के कारण दिन भर बार परिसर में गहमागहमी रही. उम्मीदवारों के पक्ष में नारेबाजी का दौर चलता रहा. बुधवार को सुबह करीब ग्यारह बजे अध्यक्ष पद के लिए भागीरथ राय, उसके बाद कंसारी मंडल समर्थकों के साथ पहुंचे और नामांकन किया.
आइसीयू में भर्ती रहने के बावजूद डॉक्टरों से इजाजत लेकर गोस्वामी दिन के ढाई बजे नामांकन करने पहुंचे. उनके साथ भी काफी संख्या में अधिवक्ता थे.
उपाध्यक्ष पद के लिए विनोद चंद्र मांझी, साकेत सहाय, उमेश कुमार वर्णवाल, महासचिव पद के लिए देवीशरण सिन्हा, दीप नारायण, जीतेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार सहाय, कोषाध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार सिन्हा, देव नारायण महतो, दीपक साह, पिंटू कुमार सिंह, साधुशरण पांडेय, सहायक सचिव प्रशासन के पद के लिए ब्रज किशोर ऊर्फ कर्ण, देव कुमार प्रसाद, गोपालजी पांडेय, लोपामुद्रा चक्रवर्ती, संजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार ठाकुर, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए देवशंकर दे, जयराम मिश्रा, केदारनाथ महतो, नरेंद्र त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य के लिए अमित कुमार सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, अनंत कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार त्रिवेदी, विभाष कुमार महतो, विनित साव, हीरालाल चौहान, जगरनाथ महतो, नीतू रानी आदि ने नामांकन किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement