Advertisement
धनबाद : लूट-लाट के चल दिये अफसर, पार्क बना जंगल और विवाह भवन खंडहर
धनबाद : पार्क जंगल बन गया, विवाह भवन बिना उद्घाटन के ही खंडहर बन गया. फाउंटेन खराब पड़ा है. यह हाल है धनबाद जिला परिषद की विकास योजनाओं का. कमीशन के लिए विकास के नाम पर निर्माण तो होजाता है, लेकिन उसका उपयोग व रखरखाव कैसे हो, इसकी चिंता किसी को नहीं है. क्या थी […]
धनबाद : पार्क जंगल बन गया, विवाह भवन बिना उद्घाटन के ही खंडहर बन गया. फाउंटेन खराब पड़ा है. यह हाल है धनबाद जिला परिषद की विकास योजनाओं का. कमीशन के लिए विकास के नाम पर निर्माण तो होजाता है, लेकिन उसका उपयोग व रखरखाव कैसे हो, इसकी चिंता किसी को नहीं है.
क्या थी योजना, क्या हुआ हाल : जिला परिषद ने बेकारबांध स्थित निरीक्षण भवन में वर्ष 2006-07 में पार्क बनाया था. पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाये थे. साथ ही म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया गया था. यहां से राजेंद्र सरोवर बेकारबांध के बीच एक हैंगिग ब्रिज बनाने की भी योजना थी. यह ब्रिज नहीं बन पाया. योजना थी कि इसे शहरवासियों के लिए एक मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया जाये. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. न उस समय राजेंद्र सरोवर के सौंदर्यीकरण
का काम पूरा हुआ और न ही जिला परिषद निरीक्षण भवन में पार्क सही तरीके से विकसित हो पाया. म्यूजिकल फाउंटेन की खरीदारी में भी अनियमितता का आरोप लगा. जांच शुरू हुई. अफसरों ने धीरे-धीरे पूराे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. आज पार्क झाड़-झंखाड़ में तब्दील हो चुका है. फाउंटेन भी कबाड़ बन चुका है.
विवाह भवन में पड़ने लगी दरार
गोल्फ मैदान में फायर ब्रिगेड के बगल में जिला परिषद उपाध्यक्ष के लिए बने बंगले को विवाह भवन बनाने की योजना बनी. इसके नाम पर इस बंगला में सुधार के लिए पैसे भी खर्च हो गये. लेकिन दो वर्ष बाद भी इस विवाह भवन का उद्घाटन तक नहीं हो पाया. नीलामी तो दूर की बात रही. रखरखाव के अभाव में आज यह विवाह भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है. दरारें पड़ चुकी है. सरकारी राशि की बंदरबाट का यह नायाब उदाहरण है.
निरीक्षण भवन में पार्क निर्माण की योजना बहुत पुरानी है. विवाह भवन की नीलामी नहीं होने के लिए नौकरशाह जिम्मेदार हैं. अधिकारियों को जिला परिषद के राजस्व की चिंता नहीं है. जल्द ही इस मामले में बैठक कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करायी जायेगी.
रोबिन चंद्र गोराईं, चेयरमैन, जिला परिषद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement