Advertisement
धनबाद : ”इज ऑफ डूइंग बिजनेस” का उदाहरण बनें सांसद
धनबाद : बाघमारा कोयलांचल में रंगदारी के खिलाफ उद्यमियों की मोर्चाबंदी बरकरार है. बीसीसीएल के एरिया वन से लेकर एरिया पांच की कोलियरी में रंगदारी से मुक्ति दिलाने को लेकर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने सांसद पीएन सिंह को गुरुवार को पत्र लिखा है. एसोसिएशन ने एरिया एक से पांच तक (बरोरा, ब्लॉक-टू, गोविंदपुर, सिजुआ […]
धनबाद : बाघमारा कोयलांचल में रंगदारी के खिलाफ उद्यमियों की मोर्चाबंदी बरकरार है. बीसीसीएल के एरिया वन से लेकर एरिया पांच की कोलियरी में रंगदारी से मुक्ति दिलाने को लेकर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने सांसद पीएन सिंह को गुरुवार को पत्र लिखा है. एसोसिएशन ने एरिया एक से पांच तक (बरोरा, ब्लॉक-टू, गोविंदपुर, सिजुआ व कतरास) के कोलियरी क्षेत्रों के लिंकेज कोयले का ऑफर बीसीसीएल के अन्य एरिया के कोलियरियों में आवंटन कराने की मांग की है,ताकि कोयले का उठाव बिना किसी परेशानी के संभव हो सके.
इधर, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस ‘ सरकार की प्राथमिकता है. सांसद श्री सिंह मध्यस्थता कर जिला प्रशासन और बीसीसीएल से लोडिंग चार्ज फिक्स करायेें और एकाउंट के माध्यम से लोडिंग मजदूर को भुगतान सुनिश्चित करा वे ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का उदाहरण बनें. उन्होंने लोडिंग कार्य में 80 फीसदी स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने के सांसद के निर्णय का भी स्वागत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement