Advertisement
भूली : छात्र की बेरहमी से पिटाई शिक्षक से थाना में पूछताछ
मामला जीपीएस शमशेर नगर का भूली : भूली ओपी अंतर्गत बाइपास रोड शमशेर नगर स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र हुजैदा तौहीद (7) की बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस स्कूल के निदेशक सह शिक्षक साबिर अंसारी को पूछताछ के लिए […]
मामला जीपीएस शमशेर नगर का
भूली : भूली ओपी अंतर्गत बाइपास रोड शमशेर नगर स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र हुजैदा तौहीद (7) की बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस स्कूल के निदेशक सह शिक्षक साबिर अंसारी को पूछताछ के लिए थाना ले आयी है. पीड़ित बच्चे के पिता तौहीद आलम ने शुक्रवार को भूली ओपी पुलिस से आवेदन देकर जीनियस पब्लिक स्कूल के निदेशक सह शिक्षक साबिर अंसारी पर अपने पुत्र हुजैदा तौहीद की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला : छात्र के पिता ने बताया कि गुरुवार को दोपहर उनके पुत्र व उसके ही क्लास के एक छात्र के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी आैर मारपीट हो गयी थी. कुछ देर बाद एक छात्र ने उसके पुत्र को पेंसिल से मार कर चोटिल कर दिया. जब उनके पुत्र हुजैदा ने इसकी शिकायत स्कूल निदेशक सह शिक्षक साबिर से की तो उन्होंने कुछ भी सुनने की बजाय उनके पुत्र की ही छड़ी से पिटाई करनी शुरू कर दी. छुट्टी के बाद जब उनका पुत्र रोता हुआ घर आया और कपड़े खोल कर शरीर दिखाया तो परिजनों के होश उड़ गये. उसके शरीर पर पिटाई से जख्म होने के निशान थे. पिटाई से छात्र के हाथ की ऊंगली भी सूज गयी है.
बच्चे को गलती की सजा दी
दोनों बच्चों के बीच में काफी दिनों से झगड़ा होता आ रहा था. गुरुवार को हुजैदा तौहीद ने पेंसिल से दूसरे बच्चे को पीछे से मार दिया. सूचना मिलने पर हमने दोषी बच्चे को सजा दी. बस इस छोटी सी बात पर बच्चे के घर वाले बड़ा इश्यू बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement