Advertisement
धनबाद रेल मंडल का हाल: एसी बोगी से गायब हो गये 38 हजार तौलिया, चादर, कंबल व तकिया
धनबाद : धनबाद रेल मंडल से चार जोड़ी ट्रेनों की एसी बोगी में यात्रियों को तौलिया, चादर, कंबल, तकिया और तकिया कवर मुहैया कराये जाते हैं. लेकिन प्रत्येक साल हजारों की संख्या में ये सभी सामान चोरी चले जाते हैं. रेलवे के आंकड़े बताते हैं कि पिछले सात सालों में इन चार जोड़ी ट्रेनों से […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल से चार जोड़ी ट्रेनों की एसी बोगी में यात्रियों को तौलिया, चादर, कंबल, तकिया और तकिया कवर मुहैया कराये जाते हैं. लेकिन प्रत्येक साल हजारों की संख्या में ये सभी सामान चोरी चले जाते हैं. रेलवे के आंकड़े बताते हैं कि पिछले सात सालों में इन चार जोड़ी ट्रेनों से लगभग 38 हजार कंबल, तकिया और चादर गायब हो चुके हैं. यह वर्ष 2011 जुलाई से अक्तूबर 2018 तक का आंकड़ा है. इसमें चादर 15243, हैंड तौलिया 14575, तकिया कवर 5501, तकिया 1020 व कंबल 1330 शामिल हैं.
उतरते वक्त ट्रेन में ही छोड़ देने हैं ये सामान : धनबाद रेल मंडल से खुलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों की एसी बोगी में चादर, कंबल मुहैया कराये जाते हैं. ये ट्रेन हैं-13307-08 लुधियाना एक्सप्रेस, 13331-32 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13329-30 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस व 13351-52 धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस. प्रत्येक यात्री को दो सफेद चादर, एक हैंड तौलिया, एक कंबल, एक तकिया और एक तकिया कवर दिया जाता है.
यात्रियों को ट्रेन से उतरते वक्त इन सामानों को छोड़ देना है. कोच अटेंडेंट सभी सामान को रखा लेते हैं. सफाई के बाद इसका फिर से इस्तेमाल किया जाता है.
यात्री-कर्मी मिल कर करते हैं ये करामात
कौन ले जाता है ये सामान? कई बार यात्री तो कई रेलकर्मी ही इन सामानों की चोरी कर लेते हैं. लेकिन इसकी जांच-पड़ताल नहीं होती. रेलवे का कहना है कि एसी बोगी में आम तौर पर संपन्न लोग यात्रा करते हैं. उनसे अपेक्षा की जाती है कि यात्रा समाप्त करते वक्त वे रेलवे के सामान ट्रेन मेंं ही छोड़ देंगे.
रेलवे का अनुरोध
ये सभी सामान यात्री सुविधा से जुड़े हैं. इसके गुम या चोरी होने पर यात्रियों को ही परेशानी होती है. यात्रियों से अनुरोध है कि इसे अपने साथ न ले जायें. इससे न सिर्फ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, बल्कि आम यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ जाती है.
पीके मिश्र, पीआरओ, धनबाद रेल मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement