28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदुआ में 3.25 लाख की चोरी, दिन दहाड़े दिया घटना को अंजाम, एक युवक पर लगाया आरोप

केंदुआ/पुटकी : केंदुआ जेवर पट्टी निवासी दीनानाथ गुप्ता के घर से चोरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लगभग सवा तीन लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली. घटना सुबह लगभग नौ बजे की है. दीनानाथ केंदुआ आजाद चौक के निकट नाश्ते की दुकान चलाते हैं. चोरी गये सामानों में 40 हजार नगद, आभूषणों में […]

केंदुआ/पुटकी : केंदुआ जेवर पट्टी निवासी दीनानाथ गुप्ता के घर से चोरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लगभग सवा तीन लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली. घटना सुबह लगभग नौ बजे की है. दीनानाथ केंदुआ आजाद चौक के निकट नाश्ते की दुकान चलाते हैं.
चोरी गये सामानों में 40 हजार नगद, आभूषणों में सोने की कान बाली, झुमका, टॉप्स, मंगटीका, नथिया, छोटा नथिया, हार, चैन, चार पीस अंगूठी (सभी सोने का) चांदी का दो पायल, चांदी की बिछिया आदि शामिल है. चोरी के दौरान चोरों ने घर की अलमारी का लॉकर तोड़ सामानों को तितर-बितर कर दिया है. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था.
दीनानाथ की पत्नी गुरु पूर्णिमा पर बराकर नदी स्नान के लिए चली गयी थी. जबकि दीनानाथ और एक पुत्र केंदुआ आजाद चौक के निकट नाश्ते की दुकान पर थे. घर में दीनानाथ का एक पुत्र नितेश गुप्ता था. बाद में वह भी घर की बाहरी कुंडी चढ़ा कर दुकान चला गया. चोरों ने इसी दौरान मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर केंदुआडीह पुलिस दीनानाथ गुप्ता के घर पहुंच छानबीन की. चोरी की इस घटना को लेकर दीनानाथ गुप्ता के पुत्र नितेश गुप्ता ने केंदुआडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें केंदुआ शास्त्री चौक के युवक छत्रु साव (पिता नरेश साव) के खिलाफ चोरी करने का शक जताया है.
शिकायत में नितेश ने कहा है कि वह दुकान से जब थोड़ी देर बाद लौट रहा था तो छत्रु साव को घर की ओर से भागते हुए देखा. केंदुआडीह पुलिस कांड अंकित कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें