धनबाद/सहरसा: सोमवार को करीब पंद्रह वर्षीय नाबालिग लड़की झारखंड से भटकते हुए सहरसा पहुंच गयी. लड़की को अकेली देख किसी व्यक्ति के द्वारा स्थानीय सदर थाना को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे थाना लाया गया.
जानकारी के अनुसार झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर भूली मोड़ की रहने वाली लड़की ने अपना नाम नाजनीन परवीन एवं पिता का नाम मो अजील कुदुस बताते हुए कहा कि वह रांची से टिकट लेकर टाटा जमशेदपुर आजाद नगर अपने भाई के पास जाने के लिए निकली थी, लेकिन शायद गलत ट्रेन पर चढ़ गयी, जिसके बाद वह रविवार की शाम ट्रेन से सहरसा पहुंच गयी.
सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि फिलहाल लड़की को महिला हेल्प लाइन के सुपुर्द कर चाइल्ड लाइन भेजा जा रहा है, जिसके बाद लड़की के परिजनों का पता कर भेजने की प्रक्रिया की जायेगी.