23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 21 कंपनियों के पास तीन हजार से अधिक रिक्तियां

धनबाद : पीके राय कॉलेज में 19 व 20 नवंबर को आयोजित होने वाले जॉब फेयर में 21 कंपनियां हिस्सा लेंगी. ये कंपनियां यहां से इन दो दिनों के फेयर में अर्हता पूरी करने की शर्त पर तीन हजार से भी अधिक युवाओं को जॉब ऑफर कर सकती हैं. जॉब फेयर का उद्घाटन बीबीएमकेयू के […]

धनबाद : पीके राय कॉलेज में 19 व 20 नवंबर को आयोजित होने वाले जॉब फेयर में 21 कंपनियां हिस्सा लेंगी. ये कंपनियां यहां से इन दो दिनों के फेयर में अर्हता पूरी करने की शर्त पर तीन हजार से भी अधिक युवाओं को जॉब ऑफर कर सकती हैं. जॉब फेयर का उद्घाटन बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव करेंगे. इस जॉब फेयर में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के छात्रों को नौकरी पाने का सामान मौका दिया जा रहा है.
19 नवंबर को आर्ट्स स्ट्रीम के साथ मैनेजमेंट के अभ्यर्थी भी इंटरव्यू में शामिल होंगे. इनके लिए करीब 1500 वैकेंसी है. वहीं 20 नवंबर को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के साथ बीसीए और एमसीए के अभ्यर्थियों के लिए भी यह कंपनियां 1500 के करीब वैकेंसी देंगी. यह जानकारी पीके राय कॉलेज में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा ने दी. मौके पर कॉलेज के प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ डीके सिंह और कॉलेज के बर्सर डॉ अजीत कुमार भी मौजूद थे.
प्रत्येक अभ्यर्थी को एक से अधिक मौका : जॉब फेयर में प्रत्येक अभ्यर्थी के पास नौकरी हासिल करने के लिए एक से अधिक मौका होगा. जॉब फेयर में शामिल होने वाली 21 कंपनियों को उनके काम व उनके ख्याति के अनुसार तीन ग्रुपों में बांटा गया है.
इन तीनों ग्रुप की कंपनियों के लिए अलग- अलग कक्ष की व्यवस्था की जायेगी. हर छात्र को एक ग्रुप चुनने का मौका दिया जायेगा. इसके आधार पर उन्हें हॉल टिकट समेत अपनी पसंद की एक से अधिक कंपनियों के जॉब इंटरव्यू में बैठने का अवसर दिया जायेगा. कॉलेज में एक ग्रुप को मेन बिल्डिंग, दूसरे ग्रुप को विवेकानंद हॉल और तीसरे ग्रुप को हॉस्टल की इमारत में बैठाया जायेगा. हर जगह एक वेटिंग हॉल होगा, जहां अभ्यर्थी हॉल टिकट मिलने के बाद अपनी बारी का इंतजार करेंगे.
हिस्सा लेने के लिए आधार नंबर जरूरी
: प्राचार्य डॉ सिन्हा ने बताया कि जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को आधार नंबर देना आ‌वश्यक कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में दिखाने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों व मार्क्सशीट की मूल प्रति लाना होगा. साथ ही सभी को एक से अधिक बायोडाटा व अपने प्रमाण-पत्रों व मार्क्सशीट की फोटोकॉपी की एक से अधिक सेट लाना होगा.
नहीं लिखा जायेगा रिजेक्टेड : डॉ डीके सिंह ने बताया कि पहले कंपनी के प्रतिनिधि अभ्यर्थियों के बायोडाटा पर उसी समय रिजेक्टेड लिख देते थे, लेकिन इस बार कंपनियां बाद में रिजल्ट देंगी. इसलिए बायोडाटा पर रिजेक्टेड नहीं लिखा जायेगा.
ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू : जॉब फेयर के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन जारी है. शुक्रवार व शनिवार को दोनों में कॉलेज में खुले हेल्प डेस्क पर 900 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इसके साथ जॉब फेयर के दिन भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों का अपना इमेल आइडी होना आवश्यक है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को जॉब फेयर के दिन इसका प्रिंट आउट लेकर आना होगा. जॉब फेयर में भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आने की संभावना को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने जिला प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है.
कंपनी नौकरी योग्यता वेकैंसी
जस्ट डायल बिजनेस डेवलपर स्नातक 100
फ्लिपकार्ट डाटा इंट्री असिस्टेंट स्नातक 200
डीटीडीसी डाटा इंट्री असिस्टेंट स्नातक 200
जेनपैक्ट कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट स्नातक 150
कनवर्जिस टेक्निकल सपोर्ट एसोसिएट स्नातक 150
पॉलिसी बाजार कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट स्नातक 150
जोएड रिसर्च डिप्टी फाइनेंस मैनेजर बीकॉम, बीबीए, एमबीए 100
रुद्रा इनवेस्टमेंट बिजनेस एनालिस्ट बीकॉम, बीबीए, एमबीए 100
यूरेका फॉब्स स्नातक 100
नेट कैनेक्ट ग्लोबल,
पर्पल केपीओ एआर एनालिस्ट स्नातक, बीबीए, एमबीए 300
पाइ इनोकॉम एमबीए 80
क्लोबेरासर्विसेस टेक्निकल रिक्रयूटर 100+
शावसी ग्लोबल सर्विसेस कस्टमर सेल्स एसोसिएट 200+
एससी नेटवर्क फील्ड ऑफिसर 50+
शाइनिंग स्टार कस्टमर सेल्स एक्जिक्यूटिव स्नातक 300+
एएस टेक्नोलॉजी कस्टमर सेल्स एक्जिक्यूटिव स्नातक 150+
केवी इंफो सर्विसेस कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट स्नातक 50+
एसबीआइ कार्ड
एंड बैंक ऑफ बड़ौदा सेल्स स्नातक 50+
एवेकन बीपीओ सेल्स एक्जिक्यूटिव स्नातक 100+
कार्वी डिजिकनेक्ट कस्टमर सेल्स एक्जिक्यूटिव स्नातक 200+
कनजेंट इ सर्विस कस्टमर सपोर्ट स्नातक 200 +

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें