Advertisement
अलग-अलग घटनाओं में छह की मौत, तीन घायल
कोयलांचल के लिए बुधवार व गुरुवार का दिन मर्माहत करने वाला रहा. अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना में टाटा भेलाटांड़ कोलियरी के कर्मी समेत तीन की मौत बिहार के औरंगाबाद जिले में हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. टाटा कर्मी चाची […]
कोयलांचल के लिए बुधवार व गुरुवार का दिन मर्माहत करने वाला रहा. अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना में टाटा भेलाटांड़ कोलियरी के कर्मी समेत तीन की मौत बिहार के औरंगाबाद जिले में हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. टाटा कर्मी चाची के दाह-संस्कार में शामिल होने उप्र के मऊ जा रहे थे.
हादसे में बेटी व एक रिश्तेदार की भी मौत हो गयी. दूसरी घटना भागा रेलवे साइडिंग के समीप घटी. वहां एक दैनिक मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. तीसरी घटना गुरुवार की शाम घटी. लहरिया कट बाइक चलाने में दो युवकों की असमय मौत हो गयी. इन घटनाओं से मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
लहरिया कट बाइक चलाने में गयी दो छात्रों की जान
पाथरडीह. तेज रफ्तार में लहरिया कट बाइक चलाना दो छात्रों को महंगा पड़ा. सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहन बाजार परघाबाद मोड़ पर गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में इनकी जान चली गयी. झरिया-सिंदरी मार्ग पर हुए हादसे में मारे गये छात्रों की पहचान परघाबाद रायचौधरी कंपाउंड निवासी सोनू सिंह (18) व विवेक त्यागी (18) के रूप में की गयी.
दोनों चासनाला एकेडमी से 12वीं पासआउट थे. हादसे के तुरंत बाद लोग दोनों को चासनाला स्वास्थ्य केंद्र ले गये. चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, वहीं विवेक त्यागी की हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया. रास्ते में ही विवेक ने भी दम तोड़ दिया. पीएमसीएच लाने के बाद यहां जम कर हंगामा हुआ. दरअसल विवेक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक ठीक से नहीं देख रहे हैं.
रेल वैगन से सटाने के लिए करा रहा था साइड
जोड़ापोखर : भागा पांच नंबर साइडिंग में गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजे सीमेंट का रैक लगने पर लोडिंग मजदूर लाठो यादव (45) ट्रक संख्या जेएच 05वाइ 4807 को वैगन से सटाने में सहयाेग कर रहा था. ट्रक के बढ़ते ही वह उसकी चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद मुआवजा की मांग को लेकर आसपास के लोगों व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. लगभग आठ घंटे तक जाम रहा. बाद में हुई वार्ता में मृतक के आश्रित को नौ लाख रुपये देने पर सहमति बनी. तब शव घटनास्थल से उठाया गया.
औरंगाबाद में टिस्को कर्मी समेत तीन की हुई मौत
सिजुआ. बिहार के औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर कामा बिगहा मोड़ के पास बुधवार की देर रात करीब दो बजे सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. मरने वाले व घायल एक ही परिवार के हैं. ये लोग सिजुआ भेलाटांड़ से यूपी के मऊ जिले के हलदरपुर थाना क्षेत्र के इटली गांव जा रहे थे.
सभी मंगलवार की शाम सिजुआ से मऊ के लिए निकले थे. हादसे के शिकार हुए परिवार के मुखिया जय सिंह टाटा भेलाटांड़ कोलियरी में कार्यरत थे. हादसे में जय सिंह, उनकी बेटी तृप्ति सिंह और परिवार के ही एक सदस्य दीनानाथ सिंह की मौत हो गयी. घायलों में शुभावती देवी, विशाल सिंह और लक्ष्मी देवी शामिल हैं. इन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में एक की हालत गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement