धनबाद: 16 जून से राज्य सरकार के प्रमुख दफ्तरों में अधिकारियों, कर्मियों को बायोमिट्रिक सिस्टम के जरिये हाजिरी बनानी होगी. इसके लिए बायोमिट्रिक मशीन लगाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है.
डीसी प्रशांत कुमार द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार पहले चरण में समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, सभी बीडीओ, सीओ कार्यालय, डीआरडीए दफ्तर में मशीन लगायी जायेगी. इन दफ्तरों के अधिकारी, कर्मी को 16 जून से ही बायोमिट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी. एक जुलाई से यह अनिवार्य होगा. अधिकारियों, कर्मियों के लिए एक सुविधा भी होगी.
अब अधिकारी, कर्मी बायोमिट्रिक एटेंडेंस राज्य के किसी भी सरकारी दफ्तर, जहां यह सुविधा उपलब्ध है, से हाजिरी बना सकते हैं. यानी अगर कोई अधिकारी कहीं निरीक्षण के लिए जाते हैं या फिर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेने रांची जाते हैं तो सचिवालय से भी हाजिरी बना पायेंगे. इस सिस्टम के लागू होने के बाद मुख्यमंत्री सहित राज्य के आला अधिकारी भी दफ्तर में उपस्थित अधिकारी, कर्मी के बारे में जानकारी ले सकते हैं. सभी को ऑफिस में प्रवेश करते एवं निकलते समय यानी हर दिन दो बार हाजिरी बनानी होगी.