21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : नोरता नी रात आवी, सखियों नी साथ लावी…

गुजराती स्कूल में पारंपरिक रास गरबा की मची धूम धनबाद : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शनिवार को गुजराती स्कूल में पारंपरिक रास गरबा की शुरुआत योगेश व्यास के गणपति वंदना से हुई. दुंदाणा देव विघ्न हरणं लंबोदर नाम तमारू से हुई. उसके बाद युवतियों, बच्चियों और महिलाओं की टोली पारंपरिक परिधान लहंगा चोली, साड़ी […]

गुजराती स्कूल में पारंपरिक रास गरबा की मची धूम
धनबाद : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शनिवार को गुजराती स्कूल में पारंपरिक रास गरबा की शुरुआत योगेश व्यास के गणपति वंदना से हुई.
दुंदाणा देव विघ्न हरणं लंबोदर नाम तमारू से हुई. उसके बाद युवतियों, बच्चियों और महिलाओं की टोली पारंपरिक परिधान लहंगा चोली, साड़ी में गरबा गीतों पर ताल मिलाये. दीपू म्यूजिकल बैंड ने गायकों का साथ दिया. ‘नोरता नी रात आवी सखियों नी साथ लावी…,’ ‘आसमां ना रंग नी चुंदड़ी रे, मां नी चुंदड़ी लेहराई…’ फूलड़े बढ़ावी तने नही रे जावा दोउं, मोतीड़े बढ़ावी तने नहीं रे जावा दोउं…’ ‘अंबा अभय पद दायिनी रे श्याम सांभड़जो साद भीड़ अंजनी…’ तमे सूरजो दिन दयाड़ि रे मां अंबा सूरजो वासलड़ी… चालो संखलपुर न चौक मा देवी अन्नपूर्णा गीतों पर योगेश व्यास, गायकों ने स्वर लहरी बिखेरी. सिंथेसाइजर पर दीपू दा ने उनका साथ दिया.
रोज सजती है रंगोली : गरबा वाले स्थान पर मां के दरबार के पास हर दिन रंगोली बनायी जाती है. दसवें दिन जिस कलाकार की रंगोली सबसे अच्छी होती है उसे पुरस्कृत किया जाता है. हर दिन अलग अलग कलाकारों द्वारा रंगोली सजायी जाती है. रंगोली का जजमेंट तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली देती है. आज की रंगोली प्रियल बेगड़, नीता बेगड़ ने बनायी थी.
ये थे सक्रिय : भुजंगी भाई पांडया, दीपक रावल, देवेश बोल, निरंजन राठौर, जयेश याग्निक, उमंग चावड़ा, वरुण सामराणी, योगेश जोशी, निरंजन राठौर आदि का सक्रिय योगदान रहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें