28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : एलइडी, फ्रीज, होम थियेटर सहित ढेरों उपहार

धनबाद : प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. प्रभात खबर की खरीदारी उत्सव में शामिल होकर आप जीत सकते हैं एलइडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, माइक्रोओवेन, होम थियेटर, मिक्सर ग्राइंडर सहित ढेरों उपहार. बस आपको प्रभात खबर के चुनिंदा दुकानों से खरीदारी करनी है. खरीदारी करने के बाद आपको दुकानदार की ओर से प्रभात […]

धनबाद : प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. प्रभात खबर की खरीदारी उत्सव में शामिल होकर आप जीत सकते हैं एलइडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, माइक्रोओवेन, होम थियेटर, मिक्सर ग्राइंडर सहित ढेरों उपहार. बस आपको प्रभात खबर के चुनिंदा दुकानों से खरीदारी करनी है. खरीदारी करने के बाद आपको दुकानदार की ओर से प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का लक्की कूपन मिलेगा. प्रत्येक सप्ताह लक्की ड्रा होगी, जिसमें आपको कई आकर्षक उपहार मिलेंगे. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव 10 अक्तूबर से लेकर 15 नवंबर तक चलेगा.
यहां करनी है खरीदारी
99 डेकोर, अग्रवाल सेल्स, अजय इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉस्ट टू कॉस्ट, रैमसंस, पोद्दार डिजिटल, सिटी कंप्यूटर, मंगलसूत्र, पारिख सेल्स, जौहरी बाजार, अलंकार ज्वेलर्स, चेतन ऑरनामेंट्स, राधा कृष्णा ज्वेलर्स, सेनको गोल्ड, स्वर्णश्री ज्वेलर्स, रघुवंशी, भारत क्लॉथ स्टोर, डेमरो, गोयल एंड कंपनी, शंकर माल, सी लाइम, श्याम फैब्रिक्स, पूनम इंपोरियम, रॉयल बाजार, होम सेंटर, मून एडवरटाइटमेंट, बॉम्बे स्वीट्स, सोनल ब्यूटी पार्लर, टर्न यूआर हेड, स्टूडियो पार्लर, आरती ऑटोमोबाइल, एसएस मोटर, गुरुकृपा ऑटो, प्रेमसंग होंडा.
499 की खरीदारी में कूपन, गारमेंट्स पर उपहार
शंकर मॉल अपने ग्राहकों के लिए डबल धमाका ऑफर लाया है. यह 499 की खरीदारी पर कूपन दिया जा रहा है. इससे ग्राहक ओवेन, ट्रॉली बैग, मिक्सर, इंडक्शन, वाटर प्यूरिफायर, नन स्टीक बरतन, डीनर सेट आदि जीत सकते हैं. इसके साथ ही गारमेंट्स की एक, दो व तीन हजार की खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिये जा रहे हैं. यह ऑफर हीरापुर व रांगाटांड़ दोनों मॉल में मिल रहा है. दुकान सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी.
सोनल ब्यूटी पार्लर में आकर्षक ऑफर
पूजा में सोनल ब्यूटी पार्लर एडं ब्यूटी एंड क्लीनिक अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इसके तहत दो हजार की सेवाएं में एक हजार रुपये की सेवाएं फ्री दी जा रही है. यह ऑफर पॉर्क मार्केट व सरायढेला दोनों प्रतिष्ठानों पर दी जा रही है. पार्लर में अपना फ्री वाइ फाई भी है. इसके साथ ग्राहकों के लिए कई सेवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें