धनबाद: आइटीआइ स्टूडेंट्स के लिए प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ कि सेमेस्टर टू की परीक्षा कार्यक्रम (रूटीन) जारी हो गया है. नेट पर परीक्षा रूटीन को देख कर स्टूडेंट्स व संस्थान दोनों परेशान हैं.
राज्य में स्थित 176 आइटीआइ संस्थान हैं, जिनमें सिर्फ 22 सरकारी हैं. इन संस्थानों के 13-14 हजार परीक्षार्थी का रिजल्ट फंसा हुआ है. फंसे परीक्षार्थियों में धनबाद जिले कुल 28 आइटीआइ संस्थानों से करीब 5000 परीक्षार्थी शामिल हैं.
क्या है परेशानी
एनसीवीटी द्वारा आइटीआइ में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का यह पहला प्रयोग है. जनवरी 2014 में होने वाली परीक्षा पूरे एक माह विलंब से फरवरी में शुरू हुई तथा मार्च 2014 तक चली. अब तक परिणाम नहीं आया. इस संबंध में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के परीक्षा नियंत्रक योगेंद्र प्रसाद का कहना है कि रिजल्ट जेसीइसी बोर्ड के पास पड़ा हुआ है. बोर्ड की परीक्षा नियंत्रक मृदुला सिन्हा बाहर गयी हैं. उनके न आने के कारण आइटीआइ का रिजल्ट ही नहीं इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक की काउंसेलिंग भी बाधित है.