धनबादः सब कुछ ठीक ठाक रहा तो साल के अंत तक लोगों को धनबाद डेयरी के दूध के अलावा अन्य प्रोडक्ट भी मिलने लगेंगे. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ झारखंड डेयरी प्रोजेक्ट का एग्रीमेंट हो चुका है.
एक जुलाई से नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड झारखंड डेयरी प्रोजेक्ट को टेकओवर कर लेगा. एनडीडीबी के आने से डेयरी में नयी जान आ जायेगी. यह जानकारी झारखंड डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी मुकुल प्रसाद सिंह ने दी. बताया कि 58 लाख की लागत से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया है. दो करोड़ सात लाख की लागत से यहां 20 हजार क्षमता वाला प्लांट बैठाया जा रहा है. दूध कलेक्शन व मार्केटिंग को लेकर सर्वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. पार्लर की संख्या भी बढ़ायी जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को ससमय ताजा दूध पार्लर में मिल सके. फिलवक्त धनबाद डेयरी के 14 पार्लर हैं. रांची से मार्केटिंग हो रही है.