बरवाअड्डा़ : अजय मोदक अपहरणकांड में आरोपी हरेंद्र साव ने रविवार को बरवाअड्डा थाना में पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन लोगों ने मिलकर राजगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर में अजय मोदक की हत्या कर शव को फेंक दिया था.
बरवाअड्डा थानेदार महेश्वर प्रसाद रंजन दलबल के साथ हरेंद्र साव को लेकर गंगापुर पहुंचे और घटनास्थल का सत्यापन किया. राजगंज पुलिस ने 28 मई को गंगापुर से शव बरामद किया था़ शव काफी विकृत था़ उसकी पहचान नहीं हो पायी थी़
पिता ने पहले ही जताया था शक : अजय मोदक के पिता रोबिन मोदक ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कोयला कारोबारी खरनी निवासी सुभाष चौधरी एवं राजगंज निवासी हरेंद्र साव, रॉकी मंडल पर अजय का अपहरण कर हत्या कर देने का आरोप लगाया था़ पिता के अनुसार 22 मई की शाम छह बजे हरेंद्र साव एवं रॉकी मंडल झरिया मानबाद स्थित उनके घर पहुंचे और कहा कि सुभाष चौधरी ने बुलाया है. अजय दोनों के साथ बरवाअड्डा के लिये निकल गया.
24 मई शनिवार को अंतिम बार अजय ने अपनी मां से बात की थी़ उसके बाद से ही उसका मोबाइल लागातार बंद मिला़ पिता के अनुसार घर से बुलाने के तीन दिन बाद सुभाष चौधरी अपने साथी सज्जद के साथ मानबाद पहुंच कर कहा कि अजय ने उससे एक हजार रुपया काम के नाम पर लिया था़ उसके बाद से उसका अता-पता नहीं है, अजय कहां है़ रोबिन मोदक ने काफी खोज बीन करने के बाद झरिया थाना जाकर अपने बेटे के अपहरण की सूचना दी. पर झरिया थाना में मामला दर्ज न होने पर एक जून को बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज किया गया. उसके बाद पुलिस ने सुभाष और हरेंद्र साव को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है, जबकि रॉकी मंडल फरार है़.