Advertisement
महिला की मौत पर हो-हंगामा व तोड़फोड़
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ स्थित कस्तूरबा सेवा सदन में महिला की मौत पर शुक्रवार की शाम हंगामा हुआ. सूचना पाकर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. इस दौरान मौका पाकर डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ भाग खड़े हुए. कुर्मीडीह के खातिर अंसारी की पुत्री जहाना परवीन (22) को प्रसव […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ स्थित कस्तूरबा सेवा सदन में महिला की मौत पर शुक्रवार की शाम हंगामा हुआ. सूचना पाकर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. इस दौरान मौका पाकर डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ भाग खड़े हुए. कुर्मीडीह के खातिर अंसारी की पुत्री जहाना परवीन (22) को प्रसव के लिए गुरुवार को कस्तूरबा सेवा सदन में भर्ती कराया. दोपहर में ऑपरेशन कर उसने एक पुत्र को जन्म दिया.
शाम को जहाना की स्थिति बिगड़ने लगी. इस पर डॉक्टरों ने परिजनों को अन्यत्र ले जाने को कहा. परिजनों ने देर रात जहाना को बीजीएच ले जाकर भर्ती कराया.जहां उसकी मौत हो गयी.
गलत ऑपरेशन के कारण हुई मौत
परिजनों के अनुसार वहां डॉक्टरों ने बताया कि गलत ऑपरेशन के कारण जहाना की स्थिति गंभीर हो गयी है. उसका बचना मुश्किल है. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर कस्तूरबा सेवा सदन पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस बीच मुर्राडीह से अखाड़ा खेल कर लौट रहे कुर्मीडीह के ग्रामीण भी सूचना पाकर वहां पहुंच गये.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सेवा सदन में घुस कर शाम सात बजे टीवी, एसी, कुर्सी व टेबल, आइसीयू, ऑपरेशन कक्ष में तोड़फोड़ की. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण शव के साथ सेवा सदन के गेट के पास जमे हैं. वहीं बरवाअड्डा पुलिस ने अनहोनी आशंका को देखते हुए जमी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement