Advertisement
गंदगी मिली तो जायेगी सुपरवाइजर की नौकरी
धनबाद : मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान झरिया में कचरा का अंबार देख सुपरवाइजर को फटकार लगायी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार कचरा मिला तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. यही नहीं तीन माह का वेतन भी वसूला जायेगा. नगर […]
धनबाद : मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान झरिया में कचरा का अंबार देख सुपरवाइजर को फटकार लगायी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार कचरा मिला तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. यही नहीं तीन माह का वेतन भी वसूला जायेगा.
नगर आयुक्त श्री कश्यप ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. स्वच्छता के लिए नगर निगम के साथ आम लोगों को भी आगे आना होगा. सबकी सहभागिता से ही शहर स्वच्छ दिखेगा. यहां-वहां कचरा न फेंके, डस्टबीन में ही कचरा डालें. जल्द ही डोर टू डोर कचरा उठाने की व्यवस्था की जा रही है. 250 घरों पर एक ठेला व सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है ताकि शहर की सफाई व्यवस्था और दुरुस्त हो.
बैठे-बैठे पैसा उठा रहे कुछ सफाई कर्मी : नगर आयुक्त श्री कश्यप ने कहा कि सूचना मिली है कि कुछ सफाई कर्मी बैठे-बैठे वेतन उठा रहे हैं. उसका सत्यापन कराया जा रहा है. जांच में सही पाये जाने पर उन्हें नौकरी से निकाला जायेगा और उपस्थिति पंजी भेजने वालों पर भी कार्रवाई होगी.
दुकान के सामने रखें डस्टबीन :
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सफाई में सहयोग की अपील की. कहा कि दुकान के सामने डस्टबीन रखें और कचरा डस्टबीन में ही डालें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement