धनबाद : कोयलांचल में बिजली संकट ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले कुछ अर्से से यहां डीवीसी की लोड शेडिंग व झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड (जेवीएनएल) की कटौती से हर वर्ग तबाह है. सुधार के तमाम आश्वासन कोरे ही साबित हो रहे हैं.
Advertisement
बिजली संकट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
धनबाद : कोयलांचल में बिजली संकट ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले कुछ अर्से से यहां डीवीसी की लोड शेडिंग व झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड (जेवीएनएल) की कटौती से हर वर्ग तबाह है. सुधार के तमाम आश्वासन कोरे ही साबित हो रहे हैं. बकाया वसूली के लिए डीवीसी बना रहा दबाव : डीवीसी का […]
बकाया वसूली के लिए डीवीसी बना रहा दबाव : डीवीसी का जेवीएनएल पर 33 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है. इसको लेकर डीवीसी द्वारा आठ घंटे की घोषित लोड शेडिंग की जा रही है. सुबह 6.15 से 8.25, फिर पूर्वाह्न 10 से दोपहर 12.10 तक, शाम में 6.30 से 8.30 तक तथा देर रात 11.45 से पौने दो बजे तक लोड शेडिंग हो रही है. इसमें जब-तब बढ़ोतरी भी की जाती है. हालांकि डीवीसी व जेवीएनएल के अधिकारियों का कहना है कि कोयला संकट के कारण डीवीसी द्वारा लोड शेडिंग की जा रही है. पिछले दिनों 30 अगस्त को इस मुद्दे पर जेवीएनएल के चेयरमैन डॉ नितिन कुलकर्णी केंद्रीय ऊर्जा सचिव अजय भल्ला से मिले थे. डीवीसी की तरफ से कहा गया था कि एनटीपीसी से तीन सौ मेगावाट बिजली खरीद कर झारखंड को देंगे.
पॉलिटेक्निक पावर हाउस के बाहर प्रदर्शन : डीवीसी की लोड शेडिंग से परेशान धनबाद वासियों की परेशानी को जेवीएनएल वाले भी बढ़ा रहे हैं. जब डीवीसी द्वारा बिजली दी जाती है तब जेवीएनएल द्वारा कहीं न कहीं मरम्मत के नाम पर बिजली काट दी जाती है. रविवार को पॉलिटेक्निक फीडर से जुड़े पांडरपाला एवं आसपास के इलाके में सुबह से ही बिजली गुल थी. शाम तक बिजली नहीं आने पर लोगों ने क्षेत्र के कनीय अभियंता से कारण पूछा. लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला. रात दस बजे क्षेत्र के लोगों ने पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन का घेराव किया. तब पता चला कि एक निजी मोबाइल कंपनी के टावर लगाने के लिए बिजली काटी गयी है. लोगों के हल्ला-हंगामा के बाद इस क्षेत्र की बिजली चालू की गयी.
इंटवर्टर, जेनरेटर हो रहा फेल : भारी बिजली संकट के कारण कोयलांचल में लोगों का इंटवर्टर फेल हो जा रहा है. 10 से 12 घंटे बिजली गुल रहने के कारण बैटरी चार्ज नहीं हो पा रहा है. रात में लोगों को ऊमस भरी गर्मी में परेशानी हो रही है. जेनरेटर भी जवाब दे रहा है. डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण भी लोग जेनरेटर का कम उपयोग कर रहे हैं.
डीवीसी नहीं कर रहा लोड शेडिंग : प्रवक्ता
डीवीसी के प्रवक्ता एम विजय के अनुसार निगम की तरफ से कोई लोड शेडिंग नहीं हो रही है. मेंटेनेंस के कारण हो सकता है कुछ देर लोड शेडिंग हो रही हो.
एनटीपीसी से नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली : एसइ
डीवीसी पुटकी अंचल के अधीक्षण अभियंता सुबीर दास के अनुसार कोयला की कमी के कारण उत्पादन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. एनटीपीसी से बिजली खरीद कर धनबाद सहित डीवीसी के कमांड एरिया में आपूर्ति हो रही है. यह पर्याप्त नहीं है. इसलिए परेशानी हो रही है. लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही है.
सोशल साइट पर ट्रोल हो रहे जनप्रतिनिधि
गंभीर बिजली संकट पर जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकांश राजनीतिक दलों ने भी चुप्पी साध रखी है. सांसद, विधायक सत्तारुढ़ दल के होने के कारण अपनी ही सरकार के खिलाफ नहीं बोल पा रहे हैं. विपक्षी दल भी चुप है. सोशल साइटों पर जन प्रतिनिधियों को ट्रोल किया जा रहा है. लोग तरह-तरह का पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
बिजली और पानी संकट को लेकर टेंशन में तीज व्रती
बिजली रहती नहीं है, पानी मिलता नहीं है. हम पर्व कैसे मनायेंगे. बिजली की आवाजाही जारी है. आधा घंटा बिजली रहती है, तो दो घंटे गायब. बिजली नही रहने से हम महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है. पानी नहीं रहेगा तो उपवास , पूजा कैसे करेंगे.
ज्योति, बिग बाजार
बिजली ने परेशान कर दिया है. न दिन में चैन न रात को आराम. बिजली नहीं रहने से कोई काम समय पर नहीं हो पा रहा है. सबसे बड़ी समस्या तो पर्व को लेकर है. आखिर पानी-बिजली की समस्या का निदान होगा भी या नहीं.
पूजा सिन्हा, सरायढेला
बिजली नही रहने से हम गृहिणियों के हाथ बंध जाते हैं. सारा काम पानी से शुरू होकर पानी पर खत्म होता है. सुबह उठो नही कि बिजली गायब. मोटर चलता नहीं. पानी टंकी में कैसे उठेगा. सप्लाइ वाटर का इंतजार करना पड़ता है.
नीलम सिंह, कुंज विहार
लोड शेडिंग ने तबाह कर रखा है. बिजली बिल समय से जमा करते हैं तो बिजली की कटौती क्यों की जाती है. जाड़ा में बिजली का कटना इतना नही अखरता जितना इन दिनों अखरता है. कोई काम समय से नहीं होता है. सुबह उठो नही कि करेंट गायब.
शिखा राय, मनोरम नगर
दिन में बस स्टैंड में जमा कर रात में बनियाहीर में फेंका जायेगा कचरा
बरटांड़ पुराना बस स्टैंड परिसर में कचरा के लिए ट्रांजिट प्वाइंट बनाया गया है. शहर का कचरा दिन में यहां गिराया जायेगा. वहीं रात में डंपर से बनियाहिर डंप किया जायेगा. ट्रैफिक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ताकि लोगों को परेशानी न हो.
महेश संथालिया, अपर नगर आयुक्त
सोमवार को ट्रैक्टर को कचरा गिराने से रोका गया. सिटी मैनेजर विजय कुमार आये थे. उनसे कचरा साफ कराने को कहा गया है. अगर यहां दोबारा कचरा गिराया गया तो जोरदार विरोध होगा.
मधुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष बरटांड़ चेंबर
हीरापुर हटिया में निगम ने शुरू करायी दुकानों की नापी
हीरापुर हटिया में आवंटित दुकानों का सर्वे शुरू किया गया है. 64 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल वाले दुकानों की नापी करायी जा रही है. दुकान किसके नाम आवंटित है. इसकी सूची तैयार की जा रही है. निगम की जितनी भी दुकानें हैं उसका सर्वे होगा. सूची तैयार कर स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड में रखी जायेगी. स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड के स्तर पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.
मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement