Advertisement
सिंफर के वैज्ञानिक के घर हजारों की चोरी, अलमारी व दीवान तोड़ गहना व कीमती कपड़े ले भागे चोर
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरक रोड स्थित नालंदा कॉटेज में सिंफर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह के आवास में गुरुवार की रात चोरों ने हजारों रुपये संपत्ति चुरा ली. चोरों का दल खिड़की का ग्रिल एवं दरवाजा तोड़ कर डॉ सिंह के आवास में प्रवेश किया. घटना के समय श्री सिंह दूसरे […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरक रोड स्थित नालंदा कॉटेज में सिंफर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह के आवास में गुरुवार की रात चोरों ने हजारों रुपये संपत्ति चुरा ली. चोरों का दल खिड़की का ग्रिल एवं दरवाजा तोड़ कर डॉ सिंह के आवास में प्रवेश किया. घटना के समय श्री सिंह दूसरे कमरे में सो रहे थे.
चोर घर में रखी अलमारी व दीवान तोड़ कर कर उसमें रखे कीमती गहने एवं कपड़े निकाल कर कर फरार हो गये. जाते समय चोरों ने बाहर से घर की कुंडी बंद कर दी. शुक्रवार की अलसुबह श्री सिंह रोज की तरह मॉर्निंग वाक के लिए निकलने के लिए उठे तो दरवाजा बाहर से बंद पाया. अनहोनी की आशंका पर कमरे में गये तो देखा कि सामान बिखरे पड़े हैं.
श्री सिंह ने तत्काल घटना की सूचना फोन कर एसपी एवं पड़ोसियों को दी. एसपी की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस ने पहुंच कर भुुक्तभोगी श्री सिंह से घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद धनबाद से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंची और दरवाजा, अलमारी एवं दीवान का फिंगर प्रिंट लिया. चोरी गये सामनों में चांदी का मूर्ति, विदेशी करेंसी एवं कीमती कपड़े शामिल हैं. इधर, पुलिस ने संदेह के आधार पर भूली से एक नाबालिग बच्चे को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement