Advertisement
पुनर्वास कार्य में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं, एक माह में पूरा करें सर्वे
धनबाद : झरिया पुनर्वास कार्य में तेजी लाना सरकार की प्राथमिकता है. इसमें लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसलिए हर-हाल में एक माह में सर्वे कार्य पूरा कर रिपोर्ट सौंपें. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने कही. वह शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की बैठक की अध्यक्षता कर […]
धनबाद : झरिया पुनर्वास कार्य में तेजी लाना सरकार की प्राथमिकता है. इसमें लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसलिए हर-हाल में एक माह में सर्वे कार्य पूरा कर रिपोर्ट सौंपें. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने कही. वह शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अग्नि-प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों के सर्वे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एनजीओ के साथ-साथ साक्षरता अभियान के सदस्यों को भी लगाया जायेगा, ताकि वे 595 साइटों का सर्व कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंप सके. बैठक में उप-विकास आयुक्त शशि रंजन, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, बीसीसीएल के जीएम (कुसुंडा) एके सिंह, जीएम (बस्ताकोला) आरके सिंह, जीएम (इजे) पीके दुबे, जीएम (लोदना) कल्याणजी प्रसाद, जीएम (बरोरा) चितरंजन प्रसाद, जीएम (सिजुआ) पी चंद्रा, जीएम (कतरास) जीतेंद्र मल्लिक, जीएम ( गोविंदपुर ) सुनील निगम के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
16 सदस्यीय टीम का गठन : उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि सर्व कार्य को कम समय में पूरा करने के लिए 16 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें ब्लॉक से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया. उन्होंने बीसीसीएल के एरिया प्रबंधन को सर्वे टीम को सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी दी है. साथ ही, एरिया प्रबंधन टीम के सदस्यों को को-ऑर्डिनेट करने को भी कहा गया है, ताकि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सत्यापन कर जेआरडीओ को रिपोर्ट सौंपी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement