धनबाद: चार सरकारी विभागों में तीन दिनों से काम की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. बरटांड़ स्थित श्रम एवं नियोजन कार्यालय परिसर में चार विभाग हैं. इनमें श्रम एवं नियोजनालय के अलावा बॉयलर एवं फैक्टरी है, जहां कंप्यूटर एवं अन्य बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद पड़े हैं.
अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक पंखा झल रहे हैं और फाइलें किसी तरह सरक रही हैं. कुछ अधिकारी व कर्मचारी परिसर में ही लगे पेड़ की छांव में कुछ देर सुस्ताने जाते हैं और फिर काम पर लौटते हैं. पूरा दिन इसी तरह बीत रहा है. वहीं अधिकारी दिन में कई बार पैसे खर्च कर कोल्डड्रिंक्स मंगा कर ले रहे हैं. कर्मचारियों व अधिकारियों को इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. इस कारण कर्मचारी एवं अधिकारी किसी तरह पांच बजने के इंतजार में रहते हैं.
निबंधन कार्य प्रभावित: नियोजनालय में बेरोजगारों के निबंधन का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऑनलाइन निबंधन शुरू होने के बाद से निबंधन कार्य पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है. दस्तावेज के साथ आये बेरोजगारों का ऑनलाइन निबंधन होता है और फोटो भी कंप्यूटर में फिट कैमरे से ऑनलाइन ली जाती है. सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि यहां सोमवार को जब बिजली कटी रही तब किसी तरह चार्ज यूपीएस से काम चला और कुछ बेरोजगारों के निबंधन हुए. इसके बाद दो दिनों (मंगलवार एवं बुधवार) को निबंधन प्रभावित रहा. बुधवार को शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आयी थी.