कुछ दिन पहले कतरास मोड़ के पास भी टूट गयी थी सड़क
Advertisement
बसेरा कॉम्प्लेक्स के पास कई जगहों पर धंस गयी है सड़क
कुछ दिन पहले कतरास मोड़ के पास भी टूट गयी थी सड़क धनबाद : बसेरा कॉम्प्लेक्स, धनसार के पास बुधवार को सड़क धंस गयी. उसमें स्कूल बस फंस गयी. काफी प्रयास के बाद स्कूल बस को निकाला गया. एक माह पहले 44 करोड़ की लागत से बैंक मोड़ से सिंदरी तक 23 किमी फोर लेन […]
धनबाद : बसेरा कॉम्प्लेक्स, धनसार के पास बुधवार को सड़क धंस गयी. उसमें स्कूल बस फंस गयी. काफी प्रयास के बाद स्कूल बस को निकाला गया. एक माह पहले 44 करोड़ की लागत से बैंक मोड़ से सिंदरी तक 23 किमी फोर लेन सड़क बनी है और अभी ही धंसने लगी. बसेरा कॉम्प्लेक्स के पास कई जगहों पर सड़क धंस गयी है. कुछ दिन पहले कतरास मोड़ के पास भी सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया. सड़क की दुर्दशा पर बैंक मोड़ चेंबर ने सरकार से लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया है. इस बीच टूटी सड़क की मिट्टी से भरायी कर दी गयी है. लेकिन बारिश होते ही वह फिर बह जायेगी. नयी सड़क का इस तरह से धंसना कई सवाल खड़े कर रहा है.
तीन दिन में बह गयी गया पुल की सड़क : कुछ दिन पहले गया पुल के पास सड़क बनी. तीन दिन में ही सड़क बह गयी. बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने मामले की शिकायत सरकार से करने का निर्णय लिया है. सुरोलिया ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से कुछ दिन पहले कहा गया था कि बैंक मोड़ से सिंदरी तक जो सड़क बन रही है, उसमें घटिया रॉ मेटेरियल का इस्तेमाल हो रहा है. गया पुल की भी शिकायत की गयी थी. गया पुल की सड़क तीन दिन में बह गयी. एक माह पहले बैंक मोड़ से सिंदरी तक फोर लेन सड़क बनी. एक माह के अंदर जगह-जगह से सड़क टूटने लगी.
योजना में कमीशन का खेल : चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि जो सड़क बनी है, उसमें मोटा कमीशन का खेल हुआ है. सड़क निर्माण में घटिया रॉ मेटेरियल का उपयोग किया गया. इसके कारण सड़क धंस रही है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
पाइप फटने से टूटी सड़क
बसेरा कॉम्प्लेक्स के पास पाइप फटने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसकी जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को दे दी है. पाइप मरम्मत का काम जारी है. इसके बाद पथ निर्माण विभाग सड़क बनायेगा. यह पाइप फटने से हुआ है.
दिलीप कुमार साह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement