धनबाद : कोयलांचल के भू-धंसान प्रभावितों का सर्वेक्षण अब साक्षरता कर्मी करेंगे. एक माह के अंदर सर्वे कार्य पूरा करने के लिए साक्षरता कर्मियों की टोली बना कर इस काम में लगाया जायेगा. शनिवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में जेआरडीए के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में जेआरडीए के आर एंड आर राकेश दुबे के अलावा बीसीसीएल के कई क्षेत्र के जीएम मौजूद थे. बैठक में भू-धंसान प्रभावितों के सर्वे कार्य में लगी एजेंसियों को भी बुलाया गया था.
उन्हें सर्वे कार्य में तेजी लाने को कहा गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिए साक्षरता कर्मियों को भी लगाया जाये. 10-10 की टोली बना कर साक्षरता कर्मियों को प्रभावित क्षेत्र में लगाया जायेगा. सनद हो कि पिछले दिनों कोयला सचिव इंदरजीत सिंह ने धनबाद दौरे के दौरान सर्वे कार्य डेढ़ माह के अंदर पूर्ण करने का आदेश दिया था. ताकि केंद्रीय कैबिनेट से प्रभावितों के पुनर्वास योजना को मंजूरी दिलायी जा सके. अब तक कैबिनेट से यह तय नहीं हुआ है कि प्रभावितों के चयन का कट ऑफ इयर 2004 होगा या 2009. सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद ही इस पर फैसला होगा.