धनबाद : भाद्र मास कृष्ण पक्ष अष्टमी को मनाये जानेवाला त्योहार जन्माष्टी दो सितंबर को है. दो को गृहस्थ लोग व तीन सितंबर को वैष्णव लोग जन्माष्टमी मनायेंगे. जन्माष्टमी को लेकर कोयलांचल के मंदिरोंं में खूब तैयारी की जा रही है. इधर, पंडित गुणानंद
Advertisement
जन्माष्टमी आज, घरों और मंदिरों में कान्हा लेंगे अवतार
धनबाद : भाद्र मास कृष्ण पक्ष अष्टमी को मनाये जानेवाला त्योहार जन्माष्टी दो सितंबर को है. दो को गृहस्थ लोग व तीन सितंबर को वैष्णव लोग जन्माष्टमी मनायेंगे. जन्माष्टमी को लेकर कोयलांचल के मंदिरोंं में खूब तैयारी की जा रही है. इधर, पंडित गुणानंद झा बताते हैं कि अष्टमी तिथि दो सितंबर को संध्या पांच […]
झा बताते हैं कि अष्टमी तिथि दो सितंबर को संध्या पांच बजे से प्रवेश कर
रही है, जो तीन सितंबर को संध्या चार बजे तक रहेगी. रविवार को घरों और मंदिरों में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.
व्रतियों ने लिया संकल्प : शनिवार को जन्माष्टमी का उपवास करनेवाले व्रतियों ने नियम से स्नान ध्यान किया. मुरली मनोहर से व्रत को पार लगाने की विनती की. पूजा का संकल्प लिया. रविवार को व्रतियों द्वारा निर्जल उपवास रखा जायेगा.
इन मंदिरों में होगी खास पूजा
धनसार स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा का 58वां साल है. जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. कोयलांचल के प्रसिद्ध व्यवसायी संतोष अग्रवाला परिवार द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया था. उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट कर गया है, लेकिन जन्माष्टमी में उनके बहू-बेटे पूजा में शामिल होने आते हैं. मंदिर के पुजारी राजेश पाठक बताते हैं कि दो सितंबर को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. हर साल यहां जन्माष्टमी पर भव्य मेला लगता है.
शक्ति मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा
शक्ति मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी पूरी हो गयी है. मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. रविवार को मंदिर को ताजा फूलों से सजाया जायेगा. कृष्ण राधा को नये कपड़े पहनाये जायेंगे. फूलों से उनका शृंगार किया जायेगा. कमेटी के सदस्य पूजा के यजमान होंगे. मंदिर के पुरोहित मुकेश पांडे एवं राधेश्याम पांडे द्वारा पूजन कराया जायेगा.
मनेगा कान्हा का जन्मोत्सव
भूइफोड़ मंदिर में रात्रि 10 बजे कान्हा का जन्मोत्सव मनाया. माखन मिसरी लुटायी जायेगी. भजन कीर्तन होगा. खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी मनोज पांडे ने बताया मंदिर में त्योहार मनाने की तैयारी है. रात्रि में पूजा अर्चना होगी. रात्रि में भगवान का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement