21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: झरिया में कोयला लदे 12 ट्रक जब्त, केस दर्ज

Dhanbad News: सुदामडीह पुलिस ने गुरुवार को हलबनी स्थित बिरसा पुल के पास अवैध कोयला लदे 12 ट्रकों को जब्त किया है.

Dhanbad News: सुदामडीह पुलिस ने गुरुवार को झरिया-चंदनकियारी मार्ग पर मोहलबनी स्थित बिरसा पुल चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान अवैध कोयला लदे 12 ट्रकों को जब्त किया है. वाहन चेकिंग जोड़ापोखर इंस्पेक्टर पंकज भूषण, सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक, पुअनि अफरोज आलम आदि कर रहे थे. पुलिस ने पकड़े गये सभी 12 ट्रकों को सुदामडीह थाना लाकर कागजात की जांच की. सभी ट्रक झरिया की ओर से अनाड़ा पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे. पकड़े गये कोयला लोड ट्रकों में जेएच10 एबी1922, जेएच 10 एएल 5014, जेएच 10 एजी 4075, जेएच 10 वाई 7122, जेएच 10 एए 9367, जेएच10 एबी 5616, जेएच 02 जेएच 0668, जेएच 10 एएक्स 3600, जेएच10 एडब्ल्यू 4150, जेएच 10 एडी 7311, जेएच 10 एक्यू 5155 व एक बिना नंबर का ट्रक शामिल है. इस संबंध में जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने बताया कि जोड़ापोखर थाना में सभी ट्रकों के मालिक व चालक के खिलाफ कांड संख्या 64-24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. छानबीन चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें