Advertisement
तालाब में डूबने से छात्र की मौत
केंदुआ : डीएवी कुसुंडा की नौंवी कक्षा के छात्र राज रवानी (15 वर्ष) की धारियाजोबा पोखरिया तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार अपराह्न दो-ढाई बजे के बीच की है. घटना के समय तालाब के दूसरे छोर पर नहाने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार चार-पांच बच्चे तालाब में नहा रहे थे. इस बीच […]
केंदुआ : डीएवी कुसुंडा की नौंवी कक्षा के छात्र राज रवानी (15 वर्ष) की धारियाजोबा पोखरिया तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार अपराह्न दो-ढाई बजे के बीच की है. घटना के समय तालाब के दूसरे छोर पर नहाने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार चार-पांच बच्चे तालाब में नहा रहे थे. इस बीच किनारे रखे बांस को तालाब में डुबो कर खेलते हुए एक बच्चा तालाब में डूबने लगा.
इस पर उसे छोड़ सभी बच्चे भाग गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बच्चे को निकालने के प्रयास में जुट गये. मृतक राज रवानी (15) के दादा आनंद रवानी ने बताया कि एक बच्चा दौड़ते हुए उनके पास आया और तालाब में राज के डूबने की जानकारी दी. वृद्धावस्था के कारण उन्होंने धनबाद काम पर गये अपने बेटे राजीव रवानी को फोन कर घटना की जानकारी दी. राजीव कोर्ट मोड़ के पास मेडिकल स्टोर में काम करते हैं. सूचना पाकर वह तालाब के पास पहुंचे.
यहां पूर्व से ही स्थानीय लोग गोंदूडीह पुलिस की उपस्थिति में तालाब में डूबे राज रवानी की खोज में जुटे थे. लगभग तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक खोज के बाद कांटे के सहारे बच्चे का शव तालाब से बाहर निकाला गया. इस संबंध में मृत बच्चे के पिता राजीव रवानी ने गोंदूडीह ओपी में आवेदन दिया है.
इसमें राज की मौत तालाब में डूबने से होने का कारण बताते हुए शव का पोस्टमार्टम न करने की गुहार लगायी. इस पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं शव के गोधर रवानी बस्ती पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गयी. मृतक राज के परिजन विलाप में अपना सुध-बुध खो बैठे थे. सूचना पाकर पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता मन्नान मल्लिक, वार्ड 13 पार्षद करमी देवी मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.
बाल कटवाने की बात कह घर से निकला था : राज घर से बाल कटवाने जाने की बात कहकर निकला था. धारियाजोबा पोखरिया तालाब बस्ती से लगभग एक किलोमीटर दूर है. परिजनों को नहीं पता कि वह कैसे तालाब तक पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement