धनबाद: क्या पुराना बाजार इतना लोड ले पायेगा? यह सवाल वहां के दुकानदारों को खाये जा रहा है. क्योंकि दक्षिण सिरे पर स्टेशन का जो नया भवन तैयार किया जा रहा है उसका रास्ता पुराना बाजार होकर ही जायेगा.
यानी बैंक मोड़, धनसार, मनईटांड़, केंदुआ, करकेंद , झरिया-कतरास के यात्री ट्रेन पकड़ने, ट्रेन से उतर कर घर जाने या लोगों को रिसीव और सी ऑफ करने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करेंगे. जबकि पुराना बाजार का हाल यह है कि पर्व-त्योहार के दिनों में यह खचाखच भरा रहता है. चारपहिया तो दूर रिक्शा तक को आने की इजाजत नहीं होती है. इसलिए रेलवे के फैसले से यहां के दुकानदार चिंतित हैं.
उनका कहना है कि रेलवे अपनी सुविधा के लिए पुराना बाजार पर नजर गड़ाये हुए है. जबकि पुराना बाजार से सटी रेलवे की काफी जमीन है. वह रास्ते के लिए उसका इस्तेमाल कर सकता है.