धनबाद: प्रभात खबर का दो दिवसीय कैरियर सह एजुकेशन फेयर ‘अवसर 2013’ रविवार को कला भवन इनडोर स्टेडियम में समाप्त हो गया. दो दिनों में पांच हजार से अधिक छात्रों ने फेयर में शिरकत की और कैरियर के बारे में जानकारी हासिल की.
छात्रों और उनके अभिभावकों ने बी टेक, मैनेजमेंट ट्रेवल एंड टूरिज्म, अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व डिप्लोमा स्तर के कैरियर प्रोग्राम के अलावा आइटी ,मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग ,जर्नलिज्म ,बीमा, बैंकिंग, फिनांस, रिटेल, टेलीकॉम सेक्टर के बारे में जाना. फी स्ट्रक्चर की जानकारी ली.
कैरियर फेयर में कोलकाता , दिल्ली, एनसीआर, पटना, चेन्नई, बेंगलुरु, मंगलोर, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, पंजाब, रांची के 31 शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया. फेयर के सफल आयोजन में एजीएम ब्रांड हेड संजीव सिंह, रांची से मंजीत सिंह संधू, विज्ञापन प्रबंधक अजय सरकार व धनबाद इवेंट इंचार्ज सबिता ने सक्रिय भूमिका निभायी.