23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजय सिंह हत्याकांड : टीआइ परेड में गवाह राजा ने 10 लोगों में मामा को पहचाना

धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा की टीआइ परेड में पहचान हो गयी है. धनबाद जेल में गुरुवार को टीआइ परेड में केस के वादी और एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव ने […]

धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा की टीआइ परेड में पहचान हो गयी है. धनबाद जेल में गुरुवार को टीआइ परेड में केस के वादी और एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव ने मामा की पहचान की. न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव की मौजूदगी में दस बंदियों के बीच मामा को राजा यादव ने पहचाना. कहा कि इसी ने भइया (रंजय) को गोली मारी थी.
इसके पहले केस के आइओ सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से कांड संख्या 20-17 में जेल में बंद अभियुक्त का टीआइ परेड कराने का आग्रह किया. अदालत ने न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव को जेल में टीआइ परेड कराने की अनुमति दी.
फ्लैश बैक
29 जनवरी 2017 की शाम बिग बाजार के सामने बाइक सवार ने रंजय की गोली मार कर हत्या कर दी थी. रंजय के साथ स्कूटी पर पीछे बैठा राजा यादव बच गया था. राजा की शिकायत पर सरायढेला थाना में कांड संख्या 20-17 में अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने की एफआइआर दर्ज की गयी थी. स्कैच व फोटो से राजा ने मामा की पहचान की थी.
तब से फरार मामा को भोजपुर पुलिस ने पुलिस पर हमला मामले में जिले के चौरी थाना के बेरथ स्थित उसके गांव से दो अगस्त को गिरफ्तार किया था. मामा को धनबाद कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर मंगलवार की रात धनबाद लाया गया और बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद जेल भेज दिया गया. रंजय हत्याकांड में सरायढेला पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
मनीष ने कड़ी सुरक्षा में राजा को पहुंचाया जेल
झरिया विधायक संजीव सिंह के अनुज सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह सिंह मैंशन से राजा यादव को अपनी स्कॉर्पियो में कड़ी सुरक्षा के बीच जेल लेकर पहुंचे. जेल कैंपस से सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी राजा को लेकर अंदर गये. पहचान के बाद राजा को मनीष को सौंप दिया गया. थानेदार ने मैंशन में पहले ही सूचित किया था कि टीआइ परेड में जेल में राजा यादव की उपस्थिति करानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें