Advertisement
रंजय सिंह हत्याकांड : मामा को लेकर देर रात धनबाद लौटी पुलिस, आज कोर्ट में होगी पेश
धनबाद : सरायढेला थाना की पुलिस भोजपुर जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय हत्याकांड के अभियुक्त नंद किशोर सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को लेकर मंगलवार की देर रात धनबाद पहुंची. आज आरा सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने जांच कर मामा को फिट बताते हुए उसे […]
धनबाद : सरायढेला थाना की पुलिस भोजपुर जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय हत्याकांड के अभियुक्त नंद किशोर सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को लेकर मंगलवार की देर रात धनबाद पहुंची. आज आरा सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने जांच कर मामा को फिट बताते हुए उसे जेल भेज दिया.
कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सरायढेला पुलिस उसे जेल से अपने साथ लेकर निकल गयी. रंजय मर्डर केस में रिमांड पर लेने के लिए सरायढेला थाना की पुलिस ने धनबाद कोर्ट में अर्जी दी थी. कोर्ट से मामा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर उसे आठ अगस्त को पेश करने का निर्देश दिया गया था. धनबाद पुलिस की टीम सोमवार को उसे लेने के लिए आरा पहुंची थी. इसके पहले रविवार को अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत पर आरा मंडल कारा प्रशासन ने मामा को इलाज के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती करा दिया.
सोमवार को प्रोडक्शन वारंट लेकर धनबाद पुलिस आरा मंडल कारा पहुंची. मेडिकल बोर्ड ने आज जांच में मामा को सामान्य पाया. विदित हो कि धनबाद पुलिस रंजय हत्याकांड में 18 महीने से मामा को खोज रही थी. भोजपुर पुलिस पर हमला मामले में बिहार पुलिस को उसकी तलाश थी. गत दो अगस्त को भोजपुर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव से गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement