Advertisement
डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर राज्य भर में एलर्ट
धनबाद : रांची के हिंदपीढ़ी और अन्य इलाके में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य भर में इन बीमारियों को लेकर एलर्ट जारी कर दिया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने नगर विकास सचिव, सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को पत्र लिखा […]
धनबाद : रांची के हिंदपीढ़ी और अन्य इलाके में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य भर में इन बीमारियों को लेकर एलर्ट जारी कर दिया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने नगर विकास सचिव, सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को पत्र लिखा है.
पत्र के जरिये श्रीमती खरे ने डेंगू व चिकनगुनिया सहित मच्छर जनित बीमारियों के प्रति आगाह किया है. उन्होंने मच्छरों को पनपने से रोकने के उपाय करने के आदेश दिये हैं. साथ ही हर सप्ताह एंटी लार्वा के उपाय करने को भी कहा है. इसके लिए शहरी निकायों को सेंसेटाइज (सक्रिय) करने का आग्रह किया गया है.
वहीं, सिविक/बिल्डिंग बायलॉज का क्रियान्वयन करने की भी जरूरत बतायी गयी है. श्रीमती खरे ने बायलॉज के प्रावधानों के जरिये व्यक्तिगत व संस्थागत स्तर पर सबको निर्देश देने की बात कही है, कि कोई अपने परिसर में पानी जमा होने न दें, जिससे मच्छरों के पनपने का खतरा हो. इसमें सहयोग न करने वालों पर नगर निगम व अन्य शहरी निकायों के जरिये दंड लगाने की बात कही गयी है.
उपायुक्तों से भी इस स्थिति व संबंधित बीमारियों तथा इनके रोकथाम की मॉनिटरिंग तथा त्वरित कार्रवाई करने, मच्छरों की रोकथाम तथा इसके लिए बेहतर प्रबंधन करने तथा महामारी की स्थित से निबटने की पूरी तैयारी रखने को कहा गया है. स्वास्थ्य सचिव ने मीडिया व होर्डिंग के सहारे तथा घर-घर संपर्क कर इस संबंध में प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया है. सिविल सर्जनों से अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement