Advertisement
मायके आकर बहू को जलाने की कोशिश व मारपीट का आरोप
धनबाद : ससुराल वालों के खिलाफ बहू के मायके आकर जलाने की कोशिश व मारपीट तथा छिनतई का आरोप लगा है. जून माह में घटित घटना की एफआइआर शुक्रवार को धनबाद थाना में की गयी है. हाउसिंग कॉलोनी निवासी देवेंद्र की पुत्री प्रियंका कुमारी की शिकायत पर मुजफ्फरपुर बैरिया सरस्वती नगर रोज निवासी सुमन सौरभ […]
धनबाद : ससुराल वालों के खिलाफ बहू के मायके आकर जलाने की कोशिश व मारपीट तथा छिनतई का आरोप लगा है. जून माह में घटित घटना की एफआइआर शुक्रवार को धनबाद थाना में की गयी है. हाउसिंग कॉलोनी निवासी देवेंद्र की पुत्री प्रियंका कुमारी की शिकायत पर मुजफ्फरपुर बैरिया सरस्वती नगर रोज निवासी सुमन सौरभ (पति), मीरा सिंह (सास), सुरेश प्रसाद सिंह (ससुर), सतीश कुमार सिंह (ननदोष), रिंकी देवी (ननद) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्रियंका का कहना है कि सुमन के साथ उसकी शादी अप्रैल 2013 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा.
उसे मायके पहुंचा दिया गया. इसका केस धनबाद थाना में दर्ज कराया. समझौते के बाद ससुराल वाले उसे ले गये. फिर कुछ दिन बाद उसे धनबाद पहुंचा दिये. आरोप है कि ससुराल के उक्त लोग 24 जून के दिन में 10 बजे उनके पिता के घर आये. सभी ने कहा कि केस वापस ले लो. केस वापस नहीं लेने पर जान मारने की धमकी दी. मारपीट कर जमीन पर गिराकर केराेसिन छींट कर आग लगा दी. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये और वे लोग भाग गये. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. प्रियंका ने 29 जून को सरायढेला थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement