-मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बलियापुरः घड़बड़ पंचायत के बांधटांड़ टोला में शनिवार की सुबह छह बजे दामोदर नदी किनारे स्थित खेत में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में परिवार के मुखिया लालू बाउरी (60), उनकी पत्नी परी देवी (55) व पारा शिक्षक पुत्र अमृत बाउरी (27) हैं. घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तीनों शवों के साथ बलियापुर चौक में एक घंटे तक रोड जाम कर दिया. बीडीओ प्रकाश कुमार व थाना प्रभारी लक्ष्मण राम द्वारा मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन व पारिवारिक सुरक्षा लाभ योजना के तहत राशि देने के आश्वासन के बाद रोड जाम हटा लिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, पूर्व विधायक आनंद महतो भी बलियापुर चौक व सामुदायिक अस्पताल पहुंचे. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री इंद्रजीत महतो, प्रखंड अध्यक्ष विजय रवानी, अल्पना मुखर्जी, टीएमसी के मुश्ताक आलम, मायुमो जिलाध्यक्ष बबलू महतो, कांग्रेस जिला महामंत्री विकास मुखर्जी, मुखिया दिनेश सर्खेल, पंसस मदन प्रमाणिक, उप मुखिया गौतम कुमार महतो, माधव बाउरी, कीर्तन, हरे कृष्ण महतो, तरुण महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
खेत में सब्जी तोड़ रहे थे : लालू बाउरी अपने परिजनों के साथ खेत में सब्जी तोड़ रहे थे. इसी बीच सुबह करीब छह बजे आंधी-बारिश शुरू हो गयी. लालू बाउरी, उनकी पत्नी व बेटे पर ठनका गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. लालू के अन्य पुत्र सुरेश बाउरी, भागीरथ बाउरी, सागर बाउरी, विक्रम बाउरी, अन्ना कुमारी ने इसकी खबर पंसस मदन प्रमाणिक व ग्रामीणों को दी. ग्रामीण तीनों को एंबुलेंस से बलियापुर सामुदायिक अस्पताल ले गये, जहां तीनों को मृत घोषित किया गया. मृतक लालू बाउरी के पांच पुत्र व छह पुत्रियां हैं.
कहां-कहां क्या हुआ
हजारीबाग : 100 से अधिक पेड़ उखड़ गये. इससे बिजली से कई पोल व तार को काफी नुकसान पहुंचा है. देर शाम तक शहर में बिजली नहीं बहाल की जा सकी थी. दो विद्युत सब स्टेशनों को भी नुकसान पहुंचा है. मिशन सब स्टेशन में पेड़ गिरने से मिशन फीडर का ब्रेकर टूट गया. लोहसिंघना सब स्टेशन के ब्रेकर को भी नुकसान पहुंचा है.
गढ़वा : ग्रामीण इलाकों में नुकसान हुआ है. क ई घरों के छप्पर उड़ गया. विद्युतापूर्ति बाधित रही.
रामगढ़ : कई पेड़ सड़क पर गिर गये. चार-पांच घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. कई जगहों से एसबेस्टस आदि के उड़ने की भी सूचना है.दुमका : भागलपुर मुख्य मार्ग पर दुधानी में जिसु जाहेर के पास पेड़ गिर जाने से लगभग चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
पलामू : पाटन मोड़ स्थित प्रदीप राम का होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. 50 हजार का नुकसान हुआ है. पड़वा प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम की छत का एक हिस्सा उड़ गया. कई घरों पर पेड़ की डाली गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया.
लोहरदगा : ग्रामीण इलाकों में कई पेड़ व घर गिर गये. शहरी क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित हिंडालको कंपनी के बॉक्साइट डंपिंग यार्ड की चहारदीवारी गिर गयी, इससे सड़क किनारे बिजली के तार टूट गये. शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. सदर प्रखंड के निंगनी गांव में अरुण साहू का घर गिर गया. सेन्हा निवासी जीतू उरांव के घर पर आम का पेड़ गिर गया. किस्को सेमरडीह में 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से बिजली बाधित रही.
लातेहार : काली मंदिर रोड में पेड़ की डाल गिरने से बिजली का तार टूट गया. पोचरा पंचायत में सबसे अधिक क्षति हुई है. यहां कई घरों में छप्पर उड़ गये.
सिंदरी में भी वज्रपात से एक की मौत
सिंदरी, शहरपुरा में शनिवार की सुबह छह बजे ठनका गिरने से हराधन गोराईं (45) की मौत हो गयी. वह बलियापुर प्रखंड के शालपतरा गांव निवासी पुनू गोराईं का पुत्र था. शहरपुरा बिचाली दुकान में काम करने गया था. इसी बीच घटना घट गयी.