21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग से वेश्यावृत्ति मामले में सात गिरफ्तार

धनबाद : धनसार की नाबालिग (16) से वेश्यावृत्ति करवाने के मामले में धनबाद जीआरपी ने मंगलवार की रात व बुधवार को मुख्य आरोपी आशा देवी (25) के अलावा सात लोगों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग से धनबाद, रांची, गिरिडीह सहित कई स्थानों पर देह व्यापार कराया गया. बुधवार को रेल डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, सर्किल […]

धनबाद : धनसार की नाबालिग (16) से वेश्यावृत्ति करवाने के मामले में धनबाद जीआरपी ने मंगलवार की रात व बुधवार को मुख्य आरोपी आशा देवी (25) के अलावा सात लोगों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग से धनबाद, रांची, गिरिडीह सहित कई स्थानों पर देह व्यापार कराया गया.
बुधवार को रेल डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, सर्किल इंस्पेक्टर रामाकांत राम, धनबाद जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी. बताया कि बुधवार को नाबालिग की मेडिकल जांच करवायी गयी. अभी वह सीडब्लूसी के पास है. अब उसका 164 का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया जायेगा.
अलग-अलग स्थानों पर लुटती रही अस्मत : पुलिस ने बताया कि आशा देवी के चुंगल में नाबालिग के फंसने के बाद अलग-अलग स्थानों पर अस्मत लुटती रही. उसे धनबाद के हीरापुर, बरटांड़ बस स्टैंड के पीछे, रांची पिस्का मोड़, इसरी (गिरिडीह) व बगोदर तक उसे ले जाया जाता था. जीटी रोड के कई होटलों में रात गुजरवायी गयी. किशोरी के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अब तक दुष्कर्म किया है. आशा देवी को जब जहां ग्राहक मिल जाता था, वहां उसे लेकर पहुंचा दिया जाता था. एक बार समशुद्दीन ने इसे वासेपुर आरा मोड़ में निर्माणाधीन घर में दुष्कर्म किया. पीड़िता लगभग सभी अारोपियों को पहचानती है.
छापेमारी टीम के सदस्य : थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह, एसआइ सलोनी सोय, एएसआइ साधु बोदरा, एएसआइ रवींद्र सिंह, एएसआइ जावेद अहमद खान, एएसआइ मदन प्रसाद, अजय कुमार, किशोर कुमार झा, मुकुल मुरारी दास, कुलदीप कुमार व अन्य.
नहीं चल रहा है चाचा-चाची का पता : पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पीड़ित मिलने के बाद धनसार पुलिस से संपर्क किया गया. इसके द्वारा बताये गये पता पर इसके चाचा-चाची की जानकारी मांगी गयी, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं दी. थाना में भी किसी प्रकार का सनहा दर्ज नहीं है. किशोरी ने जिन्हें अपना चाचा-चाची बताया, उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. जीआरपी के अनुसार किशोरी दो माह से आशा के साथ है, बावजूद चाचा-चाची ने थाने में रपट नहीं लिखायी.
पुलिस ने नाटकीय ढंग से सभी को पकड़ा
पुलिस ने बताया कि जब आशा देवी व पीड़ित को थाना लाया गया. उसके बाद 16 साल की पीड़िता ने अपनी दास्तां सुनायी. आशा देवी (25) के मोबाइल फोन पर सभी ग्राहक का नंबर ए, बी, सी डी व अन्य कोड से सेव किया गया था. इसमें पीड़िता कई नंबर के व्यक्ति को जानती थी. पुलिस ने अाशा से कहा कि उसे फोन करो.
आशा ने पहला फोन ग्राहक बिजेंद्र (बस स्टैंड) को किया. उसके बाद वहां पुलिस ने जाकर उसे पकड़ लिया. उसके बाद मुकेश कुमार, अब्दुल गफ्फार को फोन किया और इस तरह सभी गिरफ्तार होते गये. इसी तरह रातोंरात पुलिस ने रांची से लेकर अन्य स्थानों तक टीम भेजा और सभी गिरफ्तार होते चले गये. इसमें सभी आरोपियों का फोटो ह्वाट्सएप के जरिये धनबाद जीआरपी प्रभारी के मोबाइल पर आता गया. पीड़िता ने जिसे नहीं पहचाना, उसे छोड़ दिया गया और जिस-जिस को पहचाना, वे गिरफ्तार होते गये. पुलिस ने बुधवार को भूली के अशोक लोहार को रांची से गिरफ्तार किया है. उसे लाया जा रहा है. वह वहां गैरेज में काम करता है.
बुजुर्ग से लेकर पत्रकार भी शामिल
मामले में गिरफ्तार मुकेश कुमार और प्रतीक कुमार उर्फ शम्मी दोनों उस क्षेत्र के पत्रकार हैं. उन दोनों के पास से एक टीवी चैनेल का आइ कार्ड भी बरामद किया गया है. एक बुजुर्ग व्यक्ति (65) ने भी जीटी रोड बगोदर के एक होटल में दुष्कर्म किया, वह होटल भी उसी का है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें