27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों की तलाश में पहुंची छत्तीसगढ़ के आठ थानों की पुलिस

धनबाद : साइबर अपराधियों की तलाश में छत्तीसगढ़ जिले के आठ थानों की पुलिस रविवार को धनबाद पहुंची. तेलीपाड़ा से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उसे लेकर जामताड़ा, गिरिडीह के कई क्षेत्रों में दूसरे साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार एक गैंग ने छत्तीसगढ़ में लाखों रुपये […]

धनबाद : साइबर अपराधियों की तलाश में छत्तीसगढ़ जिले के आठ थानों की पुलिस रविवार को धनबाद पहुंची. तेलीपाड़ा से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उसे लेकर जामताड़ा, गिरिडीह के कई क्षेत्रों में दूसरे साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार एक गैंग ने छत्तीसगढ़ में लाखों रुपये की ठगी की है. लोगों से ओटीपी नंबर पूछ कर उनके खाते से पैसे उड़ा लिये हैं. बताया कि छतीसगढ़ जिले के विभिन्न थानों में इन लोगों के खिलाफ दर्जनों साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं.
दूसरे के कार्ड से सामान की खरीदारी, एक पकड़ाया : बैंक मोड़ पुलिस ने गिरिडीह निवासी नंदलाल महतो नामक युवक को पकड़ कर धनबाद थाना के हवाले किया है. पुलिस का कहना है कि वह बजाज फाइनेंस के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह से जुड़ा है. पुलिस को दिये गये बयान में नंदलाल ने बताया कि वह हीरापुर के एक मकान में किराये पर रहता है.
उसका साथी करमाटांड़ जामताड़ा निवासी अमित मंडल दूसरे के बजाज फाइनेंस के कार्ड का कोड चुरा कर समान की खरीदारी करता है. इंटरनेट के सहारे वह दूसरे के कार्ड से समान फाइनेंस करवा लेता है. उसे सामान लाने के लिए भेजता था. इसके लिए उसे कुछ पैसे दिये जाते थे. नंदलाल के अनुसार अमित ने एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी समेत लाखों रुपये के सामान की खरीदारी की है. अमित ने इसी तरह शुक्रवार को बैंक मोड़ की एक दुकान से वाशिंग मशीन की खरीदारी की.
हमेशा की तरह उसे वाशिंग मशीन लेने के लिए भेजा. नंदलाल ने रास्ते में ही ठेले वाले से बिना साइन किये जबर्दस्ती मशीन ले ली. शनिवार को वह बैंक मोड़ किसी काम से गया हुआ था. ठेले वाले ने उसे बैंक मोड़ में पहचान लिया और पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अमित मंडल की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें