Advertisement
धनबाद: पुटकी में टेंपो चालक को गोली मारी, हालत गंभीर
धनबाद/पुटकी : राजद नेता हातिम अंसारी के भतीजे मंजूर अंसारी उर्फ बबलू (28) को गुरुवार की रात सवा दस बजे के लगभग पुटकी तीन नंबर में गोली मार दी गयी. गोली बबलू के जबड़े में लग कर नाक के उपरी हिस्से से निकल गयी. बबलू को पुटकी में प्राथमिक उपचार के बाद सेंट्रल हॉस्पिटल भेजा […]
धनबाद/पुटकी : राजद नेता हातिम अंसारी के भतीजे मंजूर अंसारी उर्फ बबलू (28) को गुरुवार की रात सवा दस बजे के लगभग पुटकी तीन नंबर में गोली मार दी गयी.
गोली बबलू के जबड़े में लग कर नाक के उपरी हिस्से से निकल गयी. बबलू को पुटकी में प्राथमिक उपचार के बाद सेंट्रल हॉस्पिटल भेजा गया है. यहां से गंभीर हालत को देख बीजीएच रेफर कर दिया गया. बबलू ऑटो चालक है.
बबलू ने पुटकी श्रीनगर निवासी मुकेश पासवान समेत दो लोगों पर गोली मारने का अारोप लगाया है. बबलू अपने दोस्त फिरोज के साथ पुटकी कोलियरी गेट नीचे भुंजा दुकान पर खड़ा था. मुकेश अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह बाइक से भाग निकला. पेशे से ऑटो ड्राइवर बबलू कलीमुद्दीन अंसारी का पुत्र है जो पुटकी तीन नंबर में रहता है.
बबलू के ऑटो में आज दिन में किसी का क्रेन सट गया था. बहस होने लगी. इसी बीच मुकेश वहां पहुंचा और बबलू को तुम-ताम करते हुए जाने को कहा. दोनों में गाली-गलौज होने लगा.
बबलू ने अपने दोस्त कुर्बान के साथ मिलकर मुकेश की पिटाई कर दी. दिन को हुई मारपीट से मुकेश गुस्से में था. सेंट्रल हॉस्पिटल में मौजूद राजद नेता हातिम अंसारी ने कहा कि मुकेश गलत लड़का है. वह कैंटीन कब्जा कर शराब बेचता है. पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखती तो वह गोली नहीं मारता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement