28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के दर्जन भर थानेदार इंस्पेक्टर बनेंगे

रिक्तियां कम होने से 2012 बैच के दारोगा के वर्ष 2018 में इंस्पेक्टर बनने की संभावना नहीं धनबाद : पुलिस मुख्यालय चयन पर्षद की बैठक में धनबाद जिले के दर्जन भर थानेदार समेत दारोगा को इंस्पेक्टर पद के लिए फिट पाया गया है. सभी को प्रोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया जायेगा. इनमें धनबाद जिला के महुदा […]

रिक्तियां कम होने से 2012 बैच के दारोगा के वर्ष 2018 में इंस्पेक्टर बनने की संभावना नहीं
धनबाद : पुलिस मुख्यालय चयन पर्षद की बैठक में धनबाद जिले के दर्जन भर थानेदार समेत दारोगा को इंस्पेक्टर पद के लिए फिट पाया गया है. सभी को प्रोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया जायेगा.
इनमें धनबाद जिला के महुदा थानेदार हरिकिशोर मंडल, जोगता थानेदार शंकर कुमार, बाघमारा थानेदार महेश्वर प्रसाद रंजन, तेतुलमारी थानेदार इम्तियाज अहसन, मैथन थानेदार पीडी मेहरा, कुमारधुबी थानेदार गिरिशदेव पांडेय, गलफरबाड़ी थानेदार जय गोविंद थान मुंडा, बोर्रागढ़ थानेदार किशुन दास, पासपोर्ट शाखा प्रभारी अनिल कुमार सिंह को बोर्ड की बैठक में इंस्पेक्टर के लिए योग्य पाया गया है.
वहीं एसआइ प्रेमचंद हांसदा, बीरेन मिंज, अन्द्रियास लोमगा, फूलदेव उरांव, बंधुन उरांव, भुजंगनाथ सोरेन, जगु पूर्ति को भी इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति के लिए फिट पाया गया है.
2012 बैच के एसआइ लोयाबाद थानेदार अमित गुप्ता, भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार, बरोरा थानेदार गजेंद्र कुमार पांडेय, पंचेत ओपी प्रभारी रवि प्रकाश राम, तिसरा थानेदार संदीव बागवार व सुदामडीह थानेदार रवींद्र नाथ यादव को भी फिट पाया गया है. रिक्तियां कम होने से 2012 बैच के दारोगाओं को वर्ष 2018 में इंस्पेक्टर बनने की संभावना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें