Advertisement
बैंक मोड़ में 4.28 करोड़ से 10 सड़कें बनेगी इंटीग्रेटेड
धनबाद : बैंक मोड़ क्षेत्र के दस लिंक रोड को इंटीग्रेटेड बनाया जायेगा. 4.28 करोड़ की लागत से 2.6 किमी की सड़क इंटीग्रेटेड होगी. बुधवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त राजीव रंजन, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा व वार्ड पार्षद राकेश राम ने इंटीग्रेडेट सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मेयर ने कहा […]
धनबाद : बैंक मोड़ क्षेत्र के दस लिंक रोड को इंटीग्रेटेड बनाया जायेगा. 4.28 करोड़ की लागत से 2.6 किमी की सड़क इंटीग्रेटेड होगी. बुधवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त राजीव रंजन, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा व वार्ड पार्षद राकेश राम ने इंटीग्रेडेट सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की सभी सड़कों को इंटीग्रेटेड बनाया जायेगा. नगर निगम क्षेत्र में 950 किलोमीटर की सड़क हैं. फर्स्ट फेज में 150 किलोमीटर व दूसरे फेज में 600 किलोमीटर सड़क को इंटीग्रेटेड बनाया जायेगा.
खूबसूरत दिखेगा शहर : मेयर ने कहा कि इंटीग्रेटेड सड़क से शहर खूबसूरत दिखेगा. व्यवस्थित तरीके से नाली व पाइप लाइन होगी. अंडर ग्राउंड बिजली होगी. इंटीग्रेटेड सड़क की रूपरेखा आइआइटी तथा अन्य शीर्ष संस्थान के अभियंताओं ने दिन-रात मेहनत कर तैयार की है.
पेवर ब्लॉक बिछाया जायेगा : सड़क की दोनों तरफ पेवर ब्लॉक बिछाया जायेगा. प्रथम चरण में कुल 10 इंटीग्रेटिड सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नगर आयुक्त राजीव रंजन ने कहा कि अलग-अलग वार्ड में इंटीग्रेटेड सड़क का निर्माण किया जायेगा. झारखंड में नगर विकास विभाग के सचिव द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है.
सड़क का निर्माण छह माह में पूरा कर लिया जायेगा. छह माह में शहर का लुक कुछ अलग दिखेगा. धनबाद सबसे गंदे शहर में शुमार था. लेकिन अब शहर वासियों के सहयोग से 4103 शहरों की लिस्टिंग में धनबाद ने 53 वां स्थान प्राप्त किया है, जो यहां के नागरिकों की जीत है. मौके पर वार्ड नंबर 41 के पार्षद अनुरंजन कुमार सिंह, वार्ड नंबर 47 के पार्षद संजय यादव आदि थे.
1100 करोड़ की लागत से शहर भर की सड़कें होंगी इंटीग्रेटेड : 1100 करोड़ की लागत से शहर की सड़कें इंटीग्रेटेड होंगी. फर्स्ट फेज में शहर के दस वार्ड को लिया गया है. दूसरे चरण में और 29 वार्डों को लिया जायेगा. 29 वार्डों का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. एक-दो दिनों में नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. 14 वें वित्त आयोग की राशि से शहर की सड़कों को इंटीग्रेटेड बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement