Advertisement
निगम की लड़ाई पहुंची रांची, सीएम से मिले पार्षद
धनबाद : नगर निगम धनबाद में चल रही लड़ाई अब रांची पहुंच गयी. निगम के पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विधायक राज सिन्हा व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिला. धनबाद नगर निगम में व्याप्त कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार व हिटलरशाही से उन्हें अवगत कराया. […]
धनबाद : नगर निगम धनबाद में चल रही लड़ाई अब रांची पहुंच गयी. निगम के पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विधायक राज सिन्हा व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिला. धनबाद नगर निगम में व्याप्त कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार व हिटलरशाही से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभागीय मंत्री सीपी सिंह को धनबाद सहित राज्य के पूरे नगर निगम की समीक्षा बैठक बुलाने का निर्देश दिया.
पार्षद महावीर पासवान ने मुख्यमंत्री के समक्ष उज्ज्वला योजना अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र की समस्याओं को उठाया. मुख्यमंत्री ने त्वरित आदेश देते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को ऑफ लाइन जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया. प्रतिनिधिमंडल में विनय रजवार, गौरी देवी, शैलेंद्र सिंह, नंदूलाल सेन गुप्ता, राजेंद्र, किरण देवी, करमी देवी, सावित्री देवी, निरजंन, पार्षद प्रतिनिधि डीएन पाठक, दिलीप आडवाणी, गोविंदा, श्याम प्रसाद, शिवदत्त, बद्री प्रसाद आदि थे.
भाजपा की अंदरूनी राजनीति का असर : पार्षदों की मुहिम को भाजपा में चल रही खींचतान से बल मिला है. पिछले दिनों सांसद पीएन सिंह एवं मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के बीच खुल कर वाक युद्ध के बाद पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद एवं विधायक के पास गया था. आज भी पार्षदों को लेकर विधायक राज सिन्हा ही सीएम के पास गये.
विधायक का यहां के सांसद से काफी अच्छा संबंध है. हालांकि, विधायक इससे साफ इंकार करते हुए कहते हैं कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधि होने के नाते पार्षदों के साथ सीएम के यहां गये थे. इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने इस सिलसिले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया. सांसद पीएन सिंह के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी के बाद अब वह संयम बरत रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement