छह घंटे सड़क जाम से लोग रहे परेशान
Advertisement
वार्ता में सहमति के बाद उठा युवक का शव
छह घंटे सड़क जाम से लोग रहे परेशान विधायक ने एक सप्ताह में आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया तेतुलमारी : तेतुलमारी के शक्ति चौक के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में मृत युवक विक्की चौहान का शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद सुभाष चौक के पास रखकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग […]
विधायक ने एक सप्ताह में आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया
तेतुलमारी : तेतुलमारी के शक्ति चौक के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में मृत युवक विक्की चौहान का शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद सुभाष चौक के पास रखकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग सरकारी सुविधा व मुआवजा की मांग कर रहे थे. करीब छह घंटे बाद विधायक ढुलू महतो, बाघमारा सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर, बाघमारा डीएसपी वहामन टूटी व लोगों के बीच वार्ता हुई. वार्ता के बाद शव उठाकर सड़क जाम हटाया गया. इससे पूर्व सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे डीएसपी श्री टूटी, अंचल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, तेतुलमारी थानेदार इमत्याज अहसन की अांदोलनकारियों से हपई वार्ता विफल हो गयी.
इसके बाद विधायक श्री महतो तथा सीओ जाम स्थल पहुंचे. वार्ता के दौरान मृतक की पत्नी पिंकी देवी को पीडीएस दुकान के सरकार को अनुशंसा करने, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ राशि देने सहमति बनी. श्री महतो ने उपायुक्त से पीडीएस दुकान के लिए अनुशंसा की बात की. आठ दिनों में मृतक के पत्नी को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया. वार्ता में भाजपा नेत्री गीता सिंह, मृत्युंजय सिंह, रंजीत नोनिया, अशोक यादव, अनिल उरांव, उर्मिला देवी, सुखदेव विद्रोही,अशोक चौहान, पवन सिंह आदि उपस्थित थे.
सड़क जाम से बच्चे रहे परेशान : सड़क जाम से स्कूल बच्चों को परेशानी हुई. सिजुआ नया मोड़ से बच्चों को वाहन को छोड़कर पैदल ही घर जाना पड़ा. सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement