गोविंदपुरः गोविंदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह टुंडी रोड स्थित खुदिया पुल के समीप एक बोलेरो (एमपी 53जेए/7435) में लदा 2325 जिलेटिन रॉड (विस्फोटक) बरामद किया. साथ ही वाहन पर सवार पांडेयडीह कोडरमा निवासी मो माजिद व जलवाबाद कोडरमा के समीर खान को धर-दबोचा. जबकि छोटू खान भागने में सफल रहा. पुलिस ने इस संबंध में उक्त तीनों के साथ बोलेरो मालिक व सप्लायर जलवाबाद के मन्नान खान तथा जिलेटिन मंगाने वाले गोविंदपुर के फरीद अंसारी के खिलाफ 3/4 विस्फोटक अधिनियम के तहत कांड अंकित किया गया है. इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय व थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ कर रहे हैं.
नौ सीमेंट की बोरियों में भरा था विस्फोटक : बोलेरो में लदी सीमेंट की नौ बोरियों में 2325 पीस जिलेटिन थी. गिरफ्तार माजिद व समीर ने पुलिस को बताया कि वह कोडरमा जिले के जलवाबाद से जिलेटिन लेकर गोविंदपुर जा रहे थे. यहां के फरीद नामक व्यक्ति ने जिलेटिन मंगायी थी. प्रत्येक जिलेटिन का वजन 125 ग्राम तथा लंबाई 25 एमएम है. एक जिलेटिन पर इंद्र सुपर सेफ्टी क्वालिटी प्राइवेट लिमिटेड एस वाई नंबर 50, बोम्मा लारा मारन, नालगोड़ा आंध्र प्रदेश तथा दूसरे पर इमुलडायन आइडियल एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड, सोना पर्वत, राउरकेला, सुंदरगढ़ अंकित है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.