धनबाद : हर रात हमें सपना आता है कि हमारे मुहल्ले में भी पानी मिलने लगा है. मगर सुबह नल देखने पर वैसा ही सूखा मिलता है. यह कहना है पांडरपाला कुम्हारपट्टी के लोगों का. छह माह से इनके मुहल्ले में सप्लाई पानी नहीं मिला है. पेयजल विभाग जाने पर नगर निगम जाने को कहा […]
धनबाद : हर रात हमें सपना आता है कि हमारे मुहल्ले में भी पानी मिलने लगा है. मगर सुबह नल देखने पर वैसा ही सूखा मिलता है. यह कहना है पांडरपाला कुम्हारपट्टी के लोगों का. छह माह से इनके मुहल्ले में सप्लाई पानी नहीं मिला है. पेयजल विभाग जाने पर नगर निगम जाने को कहा जाता है तो नगर निगम जाने पर पेयजल विभाग भेजा जाता है. धनबाद के जनप्रतिनिधियों के पास भी इन लोगों ने कई बार गुहार लगायी है. मगर सभी ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है.
इस मुहल्ले में सभी लोगों के पास पानी का कनेक्शन है. बिल भी समय पर देते हैं. मगर इन्हें पानी नहीं मिल रहा है. लोगों ने बताया कि उनके मुहल्ले में पाइप जाम हो गया है. मगर इसकी सफाई नहीं होने के कारण ऐसा हाल हो गया है. हीरापुर निवासी जेएमएम की केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा बताती हैं कि वह पिछले छह माह से लगातार इस मुहल्ले में आ रही है. यहां के लोग पानी की भारी समस्या से जूझ रहे हैं. मुहल्ले की बुजुर्ग महिलाओं को एक किलोमीटर दूर से पानी लाने की व्यवस्था करनी पड़ती है.
क्या कहती है मुहल्ले की बुजुर्ग महिलाएं
हमारी कोई नहीं सुनता. पार्षद व दूसरे जनप्रतिनिधि से कई बार पानी की समस्या बता चुके हैं.
सुनीता देवी
छह माह से हम लोगों को पानी नहीं मिला. अब लगता है कि पानी का कनेक्शन ही कटा देना चाहिए.
सावित्री देवी
एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. कमर टूट जाती है. मुहल्ले में चापाकल का पानी पीने लायक नहीं है.
कावित्री देवी
वोट मांगने के समय नेता घर में आते हैं. मगर पानी की समस्या पर वह सिर्फ आश्वासन देते हैं.
सरस्वती देवी
पांडरपाला कुम्हारपट्टी में भूली जलमीनार से पानी जाता है. दूर होने के कारण बिना ओवरफ्लो के पानी पहुंचाना मुश्किल है. लोग अपने घरों में मोटर लगा कर पानी ले लेते हैं. पाइप जाम होने की सूचना नहीं है. अगर ऐसा तो उसे ठीक किया जाएगा
राहुल प्रियदर्शी, एसडीओ पेयजल विभाग