19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : बर्दवान-गोमो पैसेंजर ट्रेन को रोक कर यात्रियों से किया दुर्व्यवहार

भूली. : बिजली-पानी की समस्या से परेशान भूली स्थित रेलवे जोनल ट्रेनिंग के प्रशिक्षुओं और स्थानीय लोगों ने बुधवार की रात 8.57 बजे धनबाद-गया रेलखंड पर आरा मोड़ ओवरब्रिज के नीचे बर्दवान-गोमो पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. आंदोलनकारियों के लाल कपड़ा दिखाने पर ट्रेन के ड्राइवर ने पोल संख्या 273/17 और 273/18 के बीच गाड़ी […]

भूली. : बिजली-पानी की समस्या से परेशान भूली स्थित रेलवे जोनल ट्रेनिंग के प्रशिक्षुओं और स्थानीय लोगों ने बुधवार की रात 8.57 बजे धनबाद-गया रेलखंड पर आरा मोड़ ओवरब्रिज के नीचे बर्दवान-गोमो पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. आंदोलनकारियों के लाल कपड़ा दिखाने पर ट्रेन के ड्राइवर ने पोल संख्या 273/17 और 273/18 के बीच गाड़ी रोक दी. ट्रेन रुकते ही ये लोग हंगामा करने लगे. रेल प्रशासन और रेलवे जोनल ट्रेनिंग प्रिंसिपल के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी.
इस दौरान ट्रेन की तीन-चार बोगी से यात्रियों को नीचे उतार उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की. लगभग 35 मिनट तक चले हो-हंगामे के दौरान यात्रियों की जान सांसत में पड़ी रही. अन्य बोगियों के यात्री अपनी सीट पर दुबके रहे. वे पत्थरबाजी को लेकर आशंकित थे. धनबाद जीआरपी के पहुंचने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. रेल पुलिस को देख प्रशिक्षु कर्मी व लोग मौके से भाग पड़े. घटनास्थल भूली हॉल्ट से डेढ़ किमी दूर है.
धमकी देते हैं प्रिंसिपल : प्रशिक्षु कर्मियों ने कहा कि रेल प्रशासन व प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल केडी दास और शिक्षक मामले में गंभीर नहीं हैं. गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेनेरेटर का तेल तक बेच दिया जाता है. उनलोगों ने कई बार इस बात की शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के बदले प्रशिक्षण के दौरान उन्हें धमकी दी जाती है. कहा जाता है कि सेशनल एग्जाम में फेल कर दिये जायेंगे. आरोपों के बारे में प्रिंसिपल केडी दास का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला.
‘आज ट्रेन रोकी है, कल तोड़फोड़ भी संभव’
हंगामा कर रहे लोग काफी गुस्से में थे. कुछ प्रशिक्षुओं ने बताया कि पिछले छह दिनों से बिजली और पानी की परेशानी से वे जूझ रहे हैं. कहा कि जब तक उन्हें सुविधाओं से वंचित रखा जायेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा. चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आज ट्रेन रोकी है, कल तोड़फोड़ की नौबत भी आ सकती है. प्रशिक्षुओं के अनुसार, लगभग 15-20 दिनों से पानी की समस्या है. शौच के लिए भी पीने का पानी 20 रुपये में खरीद कर इस्तेमाल करते हैं. अब बिजली भी छह दिनों से गुल है.
ट्रेन रोके जाने की जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. धनबाद के आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडेय सदल-बल मौके पर पहुंच गये. रेल पुलिस कोई कदम उठाती, इससे पहले हंगामा कर रहे लोग भाग निकले. उनके जाने पर ट्रेन खोली गयी. श्री पांडेय ने बताया कि जिन लोगों ने ऐसी हरकत की है, उन पर कार्रवाई होगी. जांच कर सही तथ्यों का पता लगा आरोपियों पर चार्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें