धनबाद : माह-ए-पाक रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा करने के लिए कोयलांचल की मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ी . अकीदत के साथ रोजेदारों ने नमाज अदा की. शहर के रेलवे ग्राउंड, ईदगाह मस्जिद जामा मस्जिद , नूरी मस्जिद में दिन के एक बजे काफी भीड़ देखी गयी. रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन चैन एवं शांति की दुआ पाक परवर दीगार से मांगी. महिलाओं ने घरों में आखिरी जुमा की नमाज अदा कर अल्लाह तअाला से अमन चैन की दुआ मांगी.
सुबह अजान पढ़ने के साथ ही रोजेदार अल्लाह की इबादत में लग गये. झरिया, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, गोमो, तोपचांची, सिंदरी, बलियापुर, निरसा, शिवलीबाड़ी, तालडांगा, टुंडी, बाघमारा, कतरास, राजगंज की प्रमुख मस्जिदों में जुमा को रोजेदार जुटे और नमाज अदा की. रोजेदारों ने मुल्क की हिफाजत की अमन-चैन की दुआ अल्लाह पाक से मांगी.