धनबाद : पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को बाहर से सर्जिकल सामान व दवा की खरीदारी करनी पड़ती है. अनुमान के अनुसार इसमें मरीजों के प्रति माह 4.32 लाख रुपये से अधिक खर्च हो रहेे हैं. गरीब मरीज इससे परेशान हैं. यहां सप्ताह में दो दिन ऑपरेशन किया जाता है. एक दिन में सामान्य आठ से नौ मरीजों का ऑपरेशन होता है. प्रति मरीज को ऑपरेशन से पहले पांच से आठ हजार रुपये का प्लेट व अन्य सर्जिकल सामान खरीदने पड़ रहे हैं.
इस तरह प्रति माह गरीब मरीजों को लाखों इलाज पर खर्च करना पड़ रहा है. सामान खरीदने के लिए मरीजों को गांव से चंदा व किसी से कर्ज भी लेना पड़ता है. दरअसल, पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में मरीजों के सर्जिकल सामान (प्लेट, ऑपरेशन के सामान, बेल्ट आदि) के लिए सरकार अलग से कोई फंड नहीं देती है. ऐसे में ऑपरेशन से पहले मरीजों को बाहर से यह सामान खरीदने पड़ते हैं. जो मरीज खर्च उठाने में सक्षम नहीं होते हैं, कई दिनों तक अस्पताल में पड़े रहते हैं.