धनबाद : कोडरमा झुमरीतिलैया मिटको कॉलोनी से मां की डांट सुनकर भागा छठी कक्षा का छात्र आशीष कुमार (12) शुक्रवार को धनबाद में मिला. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह ने तिलैया पुलिस व आशीष की मां से फोन से संपर्क किया. आशीष के मामा धनबाद थाना आये उसे अपने साथ ले गये. मिटको कॉलोनी निवासी प्रह्लाद यादव का पुत्र डीएवी में छठी कक्षा में पढ़ता है. प्रह्लाद यादव दुबई में नौकरी करते हैं. प्रह्लाद की पत्नी अंजू देवी तिलैया मिटको कॉलोनी में अपने बेटे व दो बेटी के साथ रहती है.
आशीष को अंजू देवी ने शनिवार को फटकार लगायी, तो वह घर से भाग गया. मां ने बेटे के गुमशुदगी की शिकायत तिलैया थाना में की. आशीष कोडरमा से ट्रेन पकड़ कर धनबाद पहुंच गया. आशीष शाम चार बजे सिटी सेंटर के समीप चाउमिंग स्टॉल के पास पहुंच और काम करने की बात कही. स्टॉल का संचालक रवि कुमार जो समाधान का स्वयंसेवक भी है उसे आशीष को देख कर कुछ आशंका हुई. वह आशीष से पूछताछ करने लगा. पूछताछ में उसे पता चला कि आशीष नाराज होकर घर से भागा है.
इसके बाद रवि ने आशीष को रात में अपने घर रखा. आशीष के स्कूल व घर का नंबर नहीं मिला. रवि ने समाधान के चंदन के साथ धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह को जानकारी दी. धनबाद थानेदार ने तिलैया थाना फोन कर आशीष के बारे में जानकारी ली गयी. तिलैया थाना से मिले नंबर के आधार पर धनबाद थानेदार ने आशीष की मां को फोन कर उसके बारे में जानकारी दी.